रुनीजा. गजनीखेड़ी स्थित मां चामुंडाधाम के प्रांगण में स्थित पौराणिक और ऐतिहासिक बावड़ी को शुक्रवार को युवाओं ने चार घंटे श्रमदान कर चकाचक कर दिया। इससे बारिश में यह ऐतिहासिक जलस्रोत लबालब हो सकेगा। ‘पत्रिका’ के अमृतम् जलम् कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में लोग जुटे। पौराणिक महत्व की बावड़ी ने पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित किया है। इसका कुछ वर्ष पूर्व पुरातत्व विभाग ने जीर्णोद्धार किया हैं।
पत्रिका अमृतम्-जलम् में शुक्रवार को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक भगीरथी प्रयास किए गए। अभियान में पंचायत, चामुंडा संस्था, राजनीतिक पार्टी के हैं प्रतिनिधि, सामाजिक संस्था, शासकीय कर्मचारी सहित युवाओं के सहयोग से पवित्र कुंड में पड़े कचरे, पॉलीथिन के साथ सूखे फूल, वैवाहिक पत्रिका आदि डालकर दूषित कर दिया था। अमृत जलम् अभियान में युवाओं की टीम जुटी चार घंटे से अधिक परिश्रम कम्बाद बावड़ी एकदम स्वच्छ हो गई।
शुक्रवार सुबह 9 बजे अभियान युवा पहुंचे तो बावड़ी में बहुत अधिक कचरा जमा था। बावड़ी की गहराई भी अधिक है इसलिए सुनील पाटीदार ने अपनी जुगाड़ मशीन, मनोज गोस्वामी ने ट्रैक्टर और रामचंद्र बारोड़ ने ट्राली उपलब्ध करवाई। क्षेत्र के किसान कमल पाटीदार, पेस्टिसाइड कम्पनी में कार्यरत भरत डोडिया, संतोष खुंडिया, रतनलाल खुंडिया व राजू पाटीदार गहरी बावड़ी में उतरे। जुगाड़ से कचरा कुंड से ऊपर पहुंचाया, जहां मनोहर मेहता, संजय पाटीदार , निलेश पाटीदार, श्रवण पाटीदार, राधेश्याम परमार, राजेश पाटीदार अंकित गोस्वामी, विपिन गोस्वामी, विजय मेहता, गोविंद चावड़ा, प्रहलाद मालवीय, राजेंद्र भाबोर, राजाराम चावड़ा, कमल शर्मा आदि ने कुंड के बाहर की व्यवस्था संभाली।
एक ट्रॉली कचरा निकाला
चार घंटे में एक ट्राली कचरा बाहर निकाला। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि सुनील यादव ने सभी के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की। सफाई के बाद पुजारी पवन गोस्वामी द्वारा कुंड में स्थित गणेश पूजन की। कार्यक्रम के अंत में पत्रिका प्रतिनिधि श्याम पुरोहित न सभी का आभार माना।
‘ पर्यावरण के लिए सदैव अग्रणी भूमिका में रहता है पत्रिका’
मां चामुंडाधाम संस्था के संयोजक अशोक वैष्णव ने पत्रिका के अमृत जलम् अभियान में कहा कि पत्रिका मात्र एक समाचार पत्र नहीं वरन सामाजिक सरोकार का प्रतिनिधि है। जो जन सामान्य की समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित करता है। विशेषकर पर्यावरण को पोषित करने का विषय होता है तो पत्रिका सदैव अग्रणी भूमिका का निर्वहन करता हैं। पत्रिका हमेशा जमीन से जुड़ी खबरों को प्रमुखता देता है। पत्रिका के इस आयोजन के क्षेत्र में प्रशंसा की जा रही हैं।
इनका कहना
पत्रिका के अमृतम् जलम् अभियान की मैं प्रशंसा करता हूं। सभी भक्तों से अपील करता हूं की सार्वजनिक पानी के संसाधनों को दूषित नहीं करें।
सुनील यादव, जनपद सदस्य, रुनीजा
हमें अपने प्राकृतिक जल संसाधनों को पुनर्जीवित करना होगा नहीं तो आने वाले समय में भयावह स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं। पत्रिका की पहल से कुंड की सफाई हुई।
प्रहलाद मालवीय, उप सरपंच, ग्राम पंचायत गजनीखेड़ी
मैं कभी घर पर भी काम नहीं करता हूं, लेकिन पत्रिका के अमृतम् जलम् अभियान से प्रभावित होकर चार घंटे तक कुंड में उतरकर सफाई करने का अद्भुत अवसर प्रदान करने के लिए पत्रिका का आभार ।
कमल पाटीदार, किसान
मंदिर स्थित कुंड और परिसर को स्वच्छ रखना भी मातारानी को प्रसन्न करने का एक उपाय हैं। सभी माता भक्तों से आग्रह हैं कि कुंड की पवित्रता को बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें।
पवन गोस्वामी, पुजारी चामुंडा धाम गजनीखेड़ी
मातारानी की प्रेरणा व पत्रिका की पहल से कुंड को साफ करने के पवित्र अभियान में सहयोग करने का अवसर प्राप्त हुआ। पत्रिका परिवार के प्रति ढेर सारी शुभकामना ।
भरत डोडिया, प्रेस्टीसाईज व्यवसाई
पत्रिका द्वारा समय समय पर जन हित के मुद्दों के साथ पानी रोको , अमृत जलम, आओ पेड़ लगाए लगाए जैसे अभियान चलाकर समाज को जागृत कर हमेशा नवाचार किया जाता है। इसके लिए पत्रिका की पूरी टीम को साधुवाद।
अशोक वैष्णव, शिक्षक