
Online Food :मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक बड़ा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां राजगढ़ से महाकाल के दर्शन करने आए मनोज चन्दवंशी ने रात के वक़्त जोमैटो से नीलगंगा स्थित एक होटल से सेव-टमाटर की सब्जी मंगवाई थी जिसमे उसे चिकन की हड्डी मिली।मनोज ने इस मामले को लेकर नीलगंगा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने खाद्य विभाग को इसकी सूचना दी। विभाग की टीम ने होटल में छापेमारी कर उसका लाइसेंस रद्द कर दिया है।
खाद्य विभाग की टीम द्वारा छापेमारी में पता चला कि होटल नसीब में एक ही किचन के अंदर वेज और नॉन वेज खाना बनाया जाता था। होटल के मालिक अमिन ने अधिकारीयों द्वारा पूछे जाने पर बताया कि उसने गलती से सेव टमाटर की सब्जी के अंदर चिकन की हड्डी डाल दी थी। खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए होटल का लाइसेंस रद्द कर उसे सील कर दिया है। इसके अलावा सब्जी के कुछ सैंपल को जांच के लिए लैब में भेजा गया है। खाद्य विभाग का कहना है कि होटल में साफ-सफाई का भी ध्यान नहीं रखा जाता था। पुलिस ने होटल मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।
Published on:
06 Nov 2024 04:47 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
