31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस गाड़ी को टक्कर मार भागे तस्कर, आगे क्या हुआ हश्र

ट्रैक्टर से टकराया, १९ पेटी शराब पुलिस ने की जब्त

2 min read
Google source verification
patrika

पुलिस गाड़ी को टक्कर मार भागे तस्कर, आगे क्या हुआ हश्र

उज्जैन . कार में शराब भरकर इंदौर की ओर जा रहे शराब तस्कर ने पहले तो पुलिस वाहन को टक्कर मारी और फिर भागने लगा। भागने के दौरान कार ट्रैक्टर से टकरा गई और फिर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार से १९ पेटी देशी शराब जब्त की है। नीलगंगा पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

नीलगंगा थाने के एसआई वीरेंद्र बिंदेवार को बुधवार सुबह सूचना मिली थी कि कार एमपी ०४ सीएफ ०५५१ में शराब भरकर इंदौर की ओर जा रही है। उन्होंने वाहन का पीछा किया। हालांकि कार चालक मोनू उर्फ सुनील पिता डैनीप्रसाद धाकड़ निवासी नीलगंगा चौराहा ने एसआई की कार को टक्कर मार दी और फिर भागने लगा। इस पर एसआई और एक आरक्षक ने कार से मोनू का पीछा किया। घेराबंदी के दौरान हरिफाटक ब्रिज पर पर उस घेर लिया। मोनू ने यहां भी पुलिस के वाहनों को टक्कर मारी और भागने का प्रयास किया। हालांकि गाड़ी रिवर्स लेते हुए उसकी कार भी एक ट्रैक्टर से टकरा गई और कार की डिक्की में रखी शराब के कार्टन वहीं गिर गए और पूरे रास्ते पर शराब बिखर गई। कार के ट्रैक्टर से टकराने के बाद पुलिस ने मोनू को गिरफ्त में ले लिया। पुलिस ने मोनू के पास से १९ पेटी देशी शराब जब्त की है। शराब की कीमत करीब ६० हजार रुपए है। पुलिस मोनू से पूछताछ कर रही है।

झोपड़ी में मृत मिले युवक और किशोरी

बड़ावदा/जावरा. बड़ावदा थाना क्षेत्र के ठिकरिया में एक खेत पर युवक और किशोरी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। १७ वर्षीय किशोरी बुधवार सुबह ही घर से बिना बताए चली गई थी। परिजनों ने थाने पर सुबह ११ बजे गुमशुदगी दर्ज कराई थी और युवक पर शंका भी जताई थी। जिस युवक पर किशोरी को लेकर शंका जताई थी, दोपहर में उसी युवक के साथ किशोरी का भी शव खेत पर बनी झोपड़ी में मिला।