7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bharat Jodo Yatra : राहुल गांधी और कमलनाथ ने बच्चों के साथ किया जमकर डांस, वीडियो हो गया वायरल

-भारत जोड़ो यात्रा का सातवां दिन-राहुल गांधी, कमलनाथ और दिग्विजय भी नाचे-कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी किया डांस-कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो

2 min read
Google source verification
Bharat Jodo Yatra

Bharat Jodo Yatra : राहुल गांधी और कमलनाथ ने बच्चों के साथ किया जमकर डांस, वीडियो हो गया वायरल

उज्जैन. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही 'भारत जोड़ो यात्रा' का आज मध्य प्रदेश में 7वां दिन है। आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश में यात्रा को अपार समर्थन मिल रहा है, जिससे राहु गांधी समेत कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में खासा उत्साह है। राहुल गांधी भी अपनी यात्रा का आकर्षण बनाए रखने के लिए लगातार नए कलेवर के साथ जनता के बीच पहुंचने के प्रयास कर रहे हैं। इस बार राहुल गांधी, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह समेत कांग्रेस नेताओं द्वारा उज्जैन में प्रवेश कर लिया गया है। यहां टी ब्रेक से पहले इन सभी नेताओं ने स्कूली छात्रों के साथ जमकर डांस किया। देेखते ही देखते राहुल गांधी के इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल होने लगा है।


बच्चों के साथ जमकर नृत्य करने के बाद राहुल गाधी ने करीब 30 मिनट तक उनके साथ बातचीत भी की। इस दौरान उन्होंने उनके भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करते हुए बेहतर ढंग से भविष्य में आगे बढ़ने की सलाह भी दी और बच्चों का मनोबल भी बढ़ाया।

यह भी पढ़ें- प्रेस क्लब के अध्यक्ष समेत 3 पत्रकारों की सड़क हादसे में मौत, हादसे से 1 घंटे पहले लिखा था- 'राम नाम सत्य है'


राहुल का अलग अंदाज कर रहा लोगों को प्रभावित, देखें वीडियो

मालूम हो कि, राहुल गांधी मध्य प्रदेश में अपनी यात्रा के दौरान बुलट चलाकर 'बुलट राजा' के नाम से चर्चित हो चुके हैं। इसके बाद उन्होंने साइकिल चलाकर प्रदूषम से प्रकृति संरक्षण का लोगों को संदेश दिया और अब यात्रा के सातवें दिन मंगलवार को उज्जैन पहुंचने पर उन्होंने मध्य प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को एक सूत्र में बांधते हुए बच्चों के साथ जमकर डांस किया। मध्य प्रदेश में उनके इन्हीं अलग अलग अंदाजों से लोग खासा प्रभावित होते दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि, उनके नृत्य के दौरान भीड़ के भीतर से जय - जय कमलनाथ के नारों की आवाजें भी गूंज रही थीं।