30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल गांधी ने निभाया वादा, एमपी की तीन छात्राओं को कराई हेलिकॉप्टर की सैर

उज्जैन में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने किया था छात्राओं को हेलिकॉप्टर की सैर कराने का वादा..

2 min read
Google source verification
rahul_gandhi.jpg

उज्जैन. देश में भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे राहुल गांधी ने एमपी की तीन छात्राओं से किया अपना वादा निभाते हुए उन्हें हेलिकॉप्टर की सैर कराई। भारत जोड़ो यात्रा के उज्जैन से गुजरने के दौरान इन तीन छात्राओं से राहुल गांधी ने वादा किया था कि वो उन्हें जल्द ही हवाई यात्रा कराएंगे और 10 दिन बाद ही उन्होंने अपना वादा पूरा किया। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों राजस्थान में है और राजस्थान के ही बूंदी में गुडली में बनाए गए हेलिपेड पर राहुल ने तीनों छात्राओं को बुलाकर उन्हें हेलिकॉप्टर की सैर कराई।

राहुल गांधी ने किया था वादा
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 29 नवंबर को राहुल गांधी ने उज्जैन के बड़नगर में श्रीराम कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों के साथ डांस करने के बाद उनसे बातचीत की थी। इसी दौरा स्कूल में पढ़ने वाली 11वीं क्लास की छात्रा अंतिमा पंवार, शीतल पाटीदार व 10वीं क्लास की छात्रा गिरिजा पंवार ने राहुल से बात करते हुए अपने बताया था कि उनका सपना पायलट बनने का है। तब राहुल ने तीनों से पूछा था कि क्या आप कभी एयरोप्लेन में बैठो हो तो छात्राओं ने न में जवाब दिया था जिसके बाद राहुल गांधी ने तीनों से वादा किया था कि वो जल्द ही उन्हें हवाई यात्रा कराएंगे।

यह भी पढ़ें- अब सीएम शिवराज का नाम लेकर उमा भारती ने दी चेतावनी, मच गई खलबली

10 दिन बाद निभाया वादा
शुक्रवार को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान के कोटा में पूरी होने के बाद जब राहुल बूंदी के गुडली में बने हेलिपेड पर पहुंचे तो उन्होंने पहले ही अपना वादा पूरा करने के लिए तीनों छात्राओं को वहां बुला लिया था। वो तीनों छात्राओं अंतिमा, गिरिजा व शीतल को हेलिपेड पर लेकर गए और फिर करीब आधे घंटे तक अपने साथ हेलिकॉप्टर में हवाई यात्रा कराई। हेलिकॉप्टर की सैर करने के बाद छात्राओं ने कहा कि ये हमारे लिए सपने जैसा है। हम पहली बार हेलिकॉप्टर में बैठे और वह भी राहुल गांधी के साथ। ये पल हमें हमेशा याद रहेंगे। हमने कभी सोचा भी नहीं था कि राहुल गांधी के साथ इस तरह यात्रा करने को मिलेगा। इस दौरान छात्राओं ने राहुल व हेलिकॉप्टर के पायलट से प्लेन की बारीकियों के बारे में भी पूछा और काफी सारे सवाल जवाब किए।

यह भी पढ़ें- छिंदवाड़ा में सीएम को आया गुस्सा, दो बड़े अधिकारी सस्पेंड