19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चपरासी और ड्राइवर के 25 पद पर निकली भर्ती, इंटर्व्यू देने पहुंचे 9500 लोग, पोस्ट ग्रेजुएट भी लाइन में लगे

जिला न्यायालय में चपरासी के 22 और ड्राइवर के 3, इस तरह कुल मिलाकर 25 पदों पर भर्ती निकली है। लेकिन, इसके लिए 9500 आवेदन प्राप्त हुए।

2 min read
Google source verification
News

चपरासी और ड्राइवर के 25 पद पर निकली भर्ती, इंटर्व्यू देने पहुंचे 9500 लोग, पोस्ट ग्रेजुएट भी लाइन में लगे

उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन जिला न्यायालय में चपरासी और ड्राइवर के 25 पदों के लिए सीधी भर्ती निकली। इसमें उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए रविवार सुबह बुलाया गया था।इस दौरान बड़ी संख्या में बेरोजगार युवा-युवतियां और महिलाएं चपरासी की नौकरी पाने के लिए इंटर्व्यू देने पहुंच गए। कोर्ट के एक अधिकारी के अनुसार, जिला न्यायालय में चपरासी के 22 और ड्राइवर के 3, इस तरह कुल मिलाकर 25 पदों पर भर्ती निकली है। लेकिन, इसके लिए 9500 आवेदन प्राप्त हुए। खास बात ये है कि, इंटर्व्यू देने आए छात्रों में एक तो दिल्ली से चपरासी बनने आया था।


इस संबंध में कोर्ट मैनेजर आनंदा पद्मावत का कहना है कि, इन पदों के इंटरव्यू के लिए आठ बोर्ड सुनिश्चित किये गए हैं। इनमें पांच बोर्ड चपरासी पद के इंटरव्यू और तीन बोर्ड ड्राइवर के इंटरव्यू के लिए बनाए गए हैं। इनका इंटरव्यू पुलिस लाइन में लिया गया था, जबकि चपरासी पद के लिए इंटरव्यू जिला न्यायालय परिसर में हुआ थ। क्राउड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए इंटरव्यू की समय सीमा तय की गई है। ये इंटरव्यू छुट्टियों के दिन भी जारी रहेंगे। इसके अलावा, वर्किंग-डे में सुबह 2 घंटे इंटरव्यू होगा। इस तरह भीड़ को भी नियंत्रित रखा जा सकेगा।

यह भी पढ़ें- बस में जिंदा जल गए थे 22 यात्री, कोर्ट ने ड्राइवर को सुनाई 190 साल की सजा


बेरोजगारी चरम पर

बता दें कि, शहर की जिन दोनों परिसरों में इंटरव्यू लिया जा रहा है, वहां कोरोना गाइडलाइन का भी खास ख्याल रखा जा रहा है। लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए निर्धारित दूरी के अनुसार गोले बनाए गए हैं। वहीं दिव्यांगों और महिलाओं के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। उन्हें पहले बुलाया जा रहा है ताकि उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े।

यह भी पढ़ें- नशे में धुत TI ने लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, फिर जनता ने सिखाया सबक


चपरासी बनने खड़े हैं पोस्ट ग्रेजुएट

इन सब के बीच खास बात ये है कि, प्रदेश में बेरोजगारी का स्तर ये है कि, चपरासी और ड्राइवर पद के लिए नौकरी करने वालों में पोस्ट ग्रेजुएट, ग्रेजुएट और 12वीं पास युवा लगे हुए हैं। इनमें एक छात्र तो ऐसा भी है जो चपरासी की नौकरी पाने के लिए दिल्ली से उज्जैन आ गया है। वहीं, इंटर्व्यू देने आए कुल युवाओं को अगर हर पद के हिसाब से विभाजित किया जाए तो एक-एक पद के लिए 380 आवेदक इसके लिए आए हैं।

कोहरे के आगोश में बीत रही रात- देखें Video