21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां सड़क चौड़ीकरण की तैयारी, मकानों पर चला बुलडोजर

नगर निगम द्वारा सिंहस्थ 2028 के लिए कोयला फाटक से छत्री चौक व वीडी क्लॉथ मार्केट से छोटी पुलिया तक के मार्ग को चौड़ा करने जा रहा है, कई मकान आए राह में शुरू हुई बुलडोजर कार्रवाई...

2 min read
Google source verification
Bulldozer Action

Roads Widening in Ujjain: नगर निगम ने चौड़े किए जाने वाले दो मार्ग पर अभी विधिवत काम शुरू नहीं किया है, इससे पहले रहवासी स्वयं ही अपने आशियाने तोडऩा शुरू कर दिया है। अब तक दोनों मार्ग पर 8 भवन टूटना शुरू हो गए है। वहीं निगम ने मार्ग पर सरकारी दीवार व अन्य निर्माण को तोडऩे की कार्रवाई शुरू की है।

नगर निगम द्वारा सिंहस्थ 2028 के लिए कोयला फाटक से छत्री चौक व वीडी क्लॉथ मार्केट से छोटी पुलिया तक के मार्ग को चौड़ा करने जा रहा है। मेयर इन काउंसिल की बैठक में दोनों मार्ग चौडीकरण के टेंडर को भी स्वीकृति दे दी है। इसके चलते निगम द्वारा अब दोनों मार्ग पर विधिवत तरीके से चौड़ी करने की तैयारी शुरू कर दी है। निगम द्वारा कोयलाफाटक रोड पर मनकामनेश्वर महादेव मंदिर के पहले निगम की दीवार तोडऩे का काम किया। इसी के साथ रहवासियों ने मकान तोडऩे शुरू कर दिए।

वीडी क्लॉथ मार्केट रोड पर तीन तो कोयलाफाटक वाले मार्ग पर 5 मकान टूटना शुरू हो गए हैं। निगम अधिकारी बता रहे हैं कि कुछ मकान बाहर से तो कुछ अंदर से तोडऩे की शुरुआत रहवासियों ने कर दी है। अगले दिनों में इस काम में तेजी आएगी। निगम द्वारा भी एक-दो दिन में चौड़ीकरण को लेकर पूरी तैयारी से मैदान में उतरेगी। बता दें कि निगम द्वारा दोनों मार्ग चौड़ीकरण में पूरे मार्ग को शामिल नहीं करते हुए एक-एक हिस्से को लेकर चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है।

भवन तोड़ने में मदद करेगा निगम

रहवासियों द्वारा स्वयं से मकान तोडऩे की कार्रवाई की जा रही है। निगम अधिकारी बता रहे हैं कि कोई मकान तोडऩे के लिए निगम की मदद लेगा तो उसे जेसीबी, पोकलेन की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।

महापौर बोले- आर्थिक मदद का विकल्प तलाशें

महापौर मुकेश टटवाल ने मार्ग चौड़ीकरण में प्रभावित हो रहे उन लोगों के आर्थिक मदद के विकल्प तलाशने को कहा है जो सड़क किनारे झोपड़ी बनाकर लंबे समय से रहे रहे हैं। दअरसल निगम द्वारा 17 से अधिक सड़कें चौड़ी की जा रही है। इसमें कुछ सड़कों पर गडरिए सहित अन्य लोग झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं। इन लोगों को मकान बनाने या फिर किसी योजना का लाभ देने की बात भी की।

निरस्त हो चुके मार्गों के टेंडर फिर जारी किए

निगम ने मार्ग चौड़ीकरण के पूर्व में जारी उन टेंडरों को फिर से जारी किए हैं, जो निरस्त हो चुके थे। इनमें गदा पुलिया से रविशंकर नगर होते हुए लालपुल, खजूरवाली मस्जिद से गणेश चौक, वीडी क्लॉथ मार्केट से बड़ा पुल शामिल है। बता दें कि पूर्व में इन सड़कों के टेंडर दरें ज्यादा होने पर निरस्त कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें: 62 साल से एमपी में रह रहा चीन का भूतपूर्व सैनिक और उसका परिवार, अब लटकी निर्वासन की तलवार

ये भी पढ़ें: यूजर का पेज हैक, डेढ़ साल बाद आईटी कोर्ट से मिला न्याय, फेसबुक पर 10 लाख का जुर्माना!