3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

7 साल की बालिका को लगा करंट, पूर्व में हो चुका है दिल का ऑपरेशन…

बिजली के खंभे में करंट उतरने से सात वर्षीय देवांशी पिता विवेक शर्मा झुलस गई। उसे सीएचएल अस्पताल में भर्ती किया गया है।

2 min read
Google source verification
patrika

electricity,complaint,Electricity company,Heart operation,chl hospital,

उज्जैन. सोमवार रात विद्यापति नगर में बिजली के खंभे में करंट उतरने से सात वर्षीय देवांशी पिता विवेक शर्मा झुलस गई। उसे सीएचएल अस्पताल में भर्ती किया गया है। परिजनों ने बताया कि बालिका का पूर्व में दिल का ऑपरेशन हो चुका है। ऐसे में करंट उसे का झटका लग गया। परिजनों ने नानाखेड़ा थाने में बिजली कंपनी के खिलाफ शिकायत भी की है।

विवेक शर्मा ने बताया कि पिछले चार से दिन से खंभे में करंट की समस्या आ रही थी। पहले भी तीन बच्चों को झटका लग चुका है। शिकायत के बाद रविवार को बिजली कंपनी का कर्मचारी हरी बाथम आया और करंट जैसी बात नहीं है बोलकर चला गया। इसके बाद रात को बालिका को करंट लग गया। इसके बाद मौके पर पहुंची बिजली कंपनी की टीम को लोगों को ने घेर लिया और विरोध जताया। कर्मचारी ने बताया कि कम वोल्टेज की केबल पर लोड बढऩे से ट्रिपिंग की समस्या के चलते ये दिक्कत आ रही है।

बैंक का कैश लेकर जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 5 जवान घायल
महिदपुर रोड. ताल खारूआं मार्ग पर रेलवे फाटक के नजदीक तेज गति से जा रही टवेरा गाडी नं. एमपी 09 एफए 6296 अंदर घुमाव पर चालक से नहीं घुमने पर बबूल से जा टकराई ।

जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर करीब 1 बजे महिदपुर स्टेट बैंक से कैश लेकर जा रहा वाहन रेलवे फाटक के पास अंधे घुमाव पर चालक किरण कुमार नहीं मोड़ पाया। जिसके कारण सड़क के सीधे हाथ पर लगभग 3 फीट नीचे वाहन खाई में उतर गया और बबूल के पेड़ से टकरा गय। इसमें सवार नारायणलाल वागमरे सर्विस मैनेजर व सुरक्षा में तैनात सुदामा प्रसाद चौधरी, सरदारसिंह सोंलकी, ज्ञानसिंह व रोहित शर्मा गंभीर घायल हो गए। घायलों में 1 ने 100 डायल पर सूचना देकर व सर्विस मैनेजर वागमरे ने विभाग को सूचना देकर घटना से अवगत कराया। सूचना पर आलोट एसडीओपी, शशि कैथवास, खारूआं चौकी प्रभारी शिवमंगलसिंह सेंगर व महिदपुर रोड थाना प्रभारी अनूप भार्गव ने घटनास्थल पहुंचकर कैश वाहन को अपने कब्जे में लेकर कैश की सुरक्षा व्यवस्था कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।