
पांच बदमाश पकड़ाए
उज्जैन. महाकाल की नगरी में सावन में भक्तों की भीड़ लगी है। सावन सोमवार Sawan Somwar पर तो यहां लाखों लोग उमड़े, शनिवार को भी महाकाल मंदिर में सुबह से भक्तों की कतार लगी है। दरअसल आज शिव प्रदोष Shiv Pradosh भी है और सावन की शिवरात्रि Shivratri भी है। यही कारण है कि यहां शिव भक्तों की जबर्दस्त भीड़ है। इधर यहां आ रहे लाखों लोगों के कारण आपराधिक तत्व भी सक्रिय हो गए हैं। ऐसे कुछ लोगों को पुलिस ने पकड़ा भी है।
महाकाल पुलिस ने कार्तिक मेला ग्राउंड से पांच बदमाशों को पकड़ा है। ये लूट की योजना बना रहे थे। बदमाशों के पास से धारदार हथियार, पाइप, टामी और मिर्च पावडर और टार्च मिली। पुलिस ने बताया कि पकड़ाए बदमाश धर्मवीर निवासी आगर नाका, जावेद, सिकंदर निवासी बेगमबाग, आकाश माली निवासी जयसिंहपुरा, लक्ष्मीनारायण निवासी जानकीनगर है।
आशंका है कि महाकाल सवारी mahakal sawari में श्रद्धालुओं के मोबाइल, पर्स और गले से चेन गायब करने में इन डेरो में रहने वाली महिला और पुरुषों का हाथ- महाकाल पुलिस ने कार्तिक मेला ग्राउंड के आसपास के डेरों में दबिश मार सर्चिंग की थी। पुलिस को आशंका है कि महाकाल सवारी में श्रद्धालुओं के मोबाइल, पर्स और गले से चेन गायब करने में इन डेरो में रहने वाली महिला और पुरुषों का हाथ है।
टीआई मुनेन्द्र गौतम ने बताया कि सर्चिंग के दौरान ही क्षेत्र से पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया - डेरों में दबिश मार आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लिया था जिन्हें पूछताछ के बाद छोड़ा है। टीआई मुनेन्द्र गौतम ने बताया कि सर्चिंग के दौरान ही क्षेत्र से पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया था। हालांकि इन डेरों में कोई भी संदिग्ध नहीं मिला।
Published on:
15 Jul 2023 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
