21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023: बीजेपी में योगी, शिवराज और सिंधिया तो कांग्रेस में प्रियंका, खरगे और कमलनाथ करेंगे वोट की अपील

भाजपा-कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों को बुलाने की कवायद शुरू, रोड शो से लेकर आमसभा कराने की योजना विधानसभा चुनाव में अगले दिनों में प्रचार में और तेजी आएगी...

less than 1 minute read
Google source verification
mp_election_star_campaigner.jpg

भाजपा-कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों को बुलाने की कवायद शुरू, रोड शो से लेकर आमसभा कराने की योजना विधानसभा चुनाव में अगले दिनों में प्रचार में और तेजी आएगी। इस प्रचार में प्रत्याशियों के पक्ष में बड़े नेताओं को बुलाकर और धार दी जाएगी। इसके लिए भाजपा-कांग्रेस दोनों में स्टार प्रचारकों को बुलाने की मांग है। दरअसल दोनों पार्टियों से बड़े नेता प्रचार करने आते हैं तो इससे ना केवल चुनावी सरगर्मी बढ़ती है बल्कि, प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल भी बनता है। ऐसे में क्षेत्र में बड़े नेताओं की आमसभा या रोड शो होते हैं तो, संबंधित प्रत्याशियों को अप्रत्यक्ष रूप से फायदा भी पहुंचता है।

पिछले नगर निगम चुनाव में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह के एक ही दिन में छह जगह नुक्कड़ सभा और ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक वार्ड में प्रचार करने से भाजपा को जबर्दस्त फायदा मिला था। लिहाजा दोनों पार्टियों की ओर से अगले दिनों में शहर में स्टार प्रचारक की सभा सुनने को शहरवासियों को मिलेगी। योगी और शिवराज को बुलाने पर जोर भाजपा की ओर स्टार प्रचारकों में लंबी फेहरिस्त है। इसमें उत्तरप्रदेश के सीएम आदित्यनाथ योगी, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रमुख नाम है। पार्टी की ओर से इनकी आमसभा से लेकर क्षेत्र स्तर प रैली निकालने की भी योजना है।

इनका कहना है

* कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए स्टार प्रचारकों बुलाने पत्र भेज रहे हैं। कोशिश है कि प्रियंका गांधी का शहर में रोड शो करवाए।

- विवेक गुप्ता, प्रवक्ता कांग्रेस

* भाजपा में गृहमंत्री अमित शाह की सभा सफल रही है। अगले दिनों में अन्य बड़े नेता भी प्रचार करने आएंगे। इसमें योगी, शिवराजसिंह और सिंधिया जैसे वरिष्ठ नेता भी शामिल है।

- दिनेश जाटवा, प्रवक्ता भाजपा

ये भी पढ़ें : MP Election 2023 : संभाग में तीसरा विकल्प नहीं बन पाई 'आप'