27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेरोजगारी से परेशान युवक ने उठाया कैसा कदम… सदमे में सब

दो युवाओं ने दी जान - प्रेम प्रसंग में छात्र और बेरोजगारी से तंग आकर युवक ने की खुदकुशी

2 min read
Google source verification
patrika

Suicid two young men

उज्जैन. नीलगंगा क्षेत्र मेें शुक्रवार शाम दो युवकों ने आत्महत्या कर ली। एक युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते पंखे से लटक कर जान दे दी। पुलिस ने बताया कि युवक की शादी एक साल पूर्व ही हुई थी। उसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिस पर रामगढ़ की एक युवती का नाम लिखा है। युवक माधव कॉलेज में सेकंड ईयर का छात्र था। वहीं दूसरे युवक ने बेरोजगारी और नशे की आदत से तंग आकर घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। युवक के पिता एमपीईबी में कर्मचारी हैं, जो जंतर-मंतर रहते हैं। शुक्रवार शाम को परिवार वालों के यहां पति-पत्नी होली मिलने गए थे वापस लौट कर देखा तो बेटा फंदे पर लटका हुआ था। मामले में नीलगंगा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।

सुसाइड नोट में लिखा युवती का नाम
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार शाम को उज्जैन से १५ किमी दूर लेकोड़ा रोड पर लिम्बापिपलिया गांव के रहने वाले ओमप्रकाश पिता मोहन लाल बाघेला (२४) ने घर में फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। युवक माधव कॉलेज में द्वितीय वर्ष का छात्र है। युवक ने सुसाइड नोट में रामगढ़ की जिस युवती का नाम लिखा है, वह माधव कॉलेज की छात्रा रही है। जबकि युवक की शादी साल भर पूर्व ही हुई थी। मामले में नीलगंगा थाना एसआई नरेन्द्र कनेश जांच कर रहे हैं।

शराब के नशे में फंदे पर झूल गया
इसी तरह जंतर-मंतर निवासी शुभम पिता बंशीलाल (२२) शुक्रवार शाम ७ बजे घर में फंदा बनाकर झूल गया। शुभम के पिता बंशीलाल एमपीईबी में कर्मचारी हैं, जो पत्नी के साथ परिवार वालों के यहां होली मिलन के कार्यक्रम में गए थे। जब वे रात ८ बजे के लगभग घर लौटे तो बेटे को फंदे पर लटकता देख गश खाकर गिर पड़े। आसपास के लोगों ने बताया कि शुभम पिछले कुछ समय से शराब का आदी हो गया था और अक्सर बेरोजगार होने की बाते करता था। वहीं पुलिस के अनुसार शुभम ने शराब के नशे में फंदा लगाकर आत्महत्या की है। शनिवार सुबह जिला अस्पताल में दोनों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए गए।