
Suryakumar Yadav reached Mahakal Temple Ujjain (फोटो सोर्स : सोशल मीडिया)
Mahakal Temple Ujjain: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav) रविवार को उज्जैन आए। उन्होंने परिवार संग बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक हिमांशु कारपेंटर ने उनका स्वागत किया।
भारतीय टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान यादव हाल के दिनों में अपने परिवार के साथ कई प्रमुख धार्मिक स्थलों पर दर्शन करते देखे जा रहे हैं। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर सूर्यकुमार क्रिकेट के मैदान के बाहर अपनी आध्यात्मिक आस्था के लिए भी जाने जाते हैं। सूर्यकुमार यादव अपने परिवार के साथ बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे। उन्होंने मंदिर में दहलीज से ही बाबा के दर्शनों का लाभ लिया और संध्या आरती को होते हुए देखा।
कई बार आंखें बंद कर वे ध्यान मुद्रा में नजर आए। दर्शन कर शीश नवाया। इसके बाद उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर कुछ देर साधना की। कप्तान यादव ने पत्नी देविशा के साथ पिछले दिनों शिरडी के साईं बाबा मंदिर में भी हाजिरी लगाई है। सूर्यकुमार यादव का अपनी पत्नी के साथ इन धार्मिक यात्राओं पर जाना उनके प्रशंसकों के बीच अक्सर चर्चा का विषय बना हुआ है और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं।
Published on:
13 Oct 2025 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
