27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकाल के मतवाले भक्त – तिलक-त्रिपुंड, टैटू और कुर्ता पहनने का बढ़ा टशन

धार्मिक दृष्टिकोण से भी यह सकारात्मक उर्जा का प्रवाह करता है.

2 min read
Google source verification
महाकाल के मतवाले भक्त - तिलक-त्रिपुंड, टैटू और कुर्ता पहनने का बढ़ा टशन

महाकाल के मतवाले भक्त - तिलक-त्रिपुंड, टैटू और कुर्ता पहनने का बढ़ा टशन

उज्जैन. बाबा महाकाल के भक्तों की बात ही निराली है, इन दिनों महाकाल के दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालुओं में तिलक-त्रिपुंड, जय महाकाल के कुर्ते और टैटू अपने हाथों पर बनवाने का टशन बढ़ता जा रहा है। मंदिर के आसपास दूर तक आवाजाही करते नजर आ रहे श्रद्धालुओं में यह चीज आसानी से देखी जा सकती है।


तिलक-त्रिपुंड और कुर्ता के बढ़ा क्रेज


लॉकडाउन के बाद भी बाबा महाकाल के दर्शनों के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु उज्जैन पहुंचते हैं। दूर दराज से आनेवाले श्रद्धालु भक्ति रस में डूबे नजर आते हैं। यहां मंदिर पहुंचते ही श्रद्धालुओं के मस्तक पर चंदन के तिलक और त्रिपुंड नजर आने लगते हैं। क्योंकि श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने के साथ ही तिलक और त्रिपुंड बनवाकर शांति महसूस करते हैं।


मन में शांति और सुकून महसूस होता है


अपने परिवार के साथ दर्शन करने आई इंदौर की एक युवती बाबा महाकाल के दर्शन करने से पहले अपने मस्तक पर चंदन और रोली का त्रिपुंड बनवाकर दोनों हाथ जोड़कर ध्यान करती नजर आई। युवती ने बताया कि त्रिपुंड का शास्त्रोक्त काफी उल्लेख मिलता है, लेकिन वास्तविकता में यह हमारे धर्म का भी प्रतीक है, इसे लगाने के बाद मन में शांति और सुकून महसूस होता है।


हाथों पर बनवा रही युवतियां टैटू


बाबा महाकाल के भक्त अपने हाथों पर त्रिशूल और जय महाकाल लिखा हुआ टैटू भी बनवा रहे हैं। ताकि वह कुछ अलग हटकर नजर आएं, इसके लिए वह दर्द भी सहन करने को तैयार होते हैं, क्योंकि इस टैटू को बनवाने में कुछ दर्द भी होता है। जिस समय यह युवती टैटू बनवा रही थी, उसकी सहेलियां हाथ को कसकर पकड़े हुए थी, ताकि दर्द के कारण कहीं टैटू बिगड़ नहीं जाए, साथ ही वे दिलासा भी दे रही थी कि थोड़ा सा बचा है, पूरा टैटू बनवाने के बाद जब उससे पूछा कि टैटू क्यों बनवाया, तो वह बोली बाबा महाकाल का आशीर्वाद बना रहेगा।

विश्व का दुर्लभ पहाड़ यहां, जिससे आती है साज की आवाज

लड़कियां बनवाती है सबसे अधिक टैटू


बड़े गणेश मंदिर के समीप सड़क किनारे टैटू बना रहे हरिओम नायक ने बताया कि वैसे तो सावन और भादौ मास में सबसे अधिक लोगों को टैटू बनाए गए थे, जिनमें लड़कों की अपेक्षा लड़कियों ने अधिक बनवाएं हैं।

सरकार की अनूठी पहल, अब ऐसे मिलेगा राशन

जय महाकाल के कुर्ते पहनने से मिलती है सकारात्मक उर्जा


देवी अवंतिका सामाजिक युवा कल्याण समिति अध्यक्ष करूणा शितोले का कहना है कि वे जय महाकाल लिखे कुर्ते पहनना अधिक पसंद करती हैं, क्योंकि उन्हें इसमें काफी अच्छी फिलिंग आती है, साथ ही कंफर्ट होने के साथ ही धार्मिक दृष्टिकोण से भी यह सकारात्मक उर्जा का प्रवाह करता है, पहनने वालों और देखने वालों की भी इसको देखकर अलग विचारधारा बनती है।