7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बाइक को घसीटता ले गया चौपहिया वाहन, एक की मौत

डीजे मेटाडोर जब्त, मृतक का पीएम रविवार को उज्जैन में, घायल मजदूरों का उपचार जारी

2 min read
Google source verification
patrika

crime,accident,Ujjain,bike,nagda,four wheeler,the death of one,

उन्हेल. उज्जैन-उन्हेल रोड पर शनिवार दोपहर में चौपहिया वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बाइक पर सवार एक महिला व एक पुरुष गंभीर घायल हो गए, जिनको जिला चिकित्सालय में उपचार दिया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि उज्जैन-उन्हेल रोड पर गरुड़ पेट्रोल पंप पर शनिवार दोपहर में चांद-तारा पूजा टेंट हाऊस रूपाखेड़ी के संचालक करणसिंह (40) पिता सेवाराम निवासी रूपाखेड़ी उन्हेल से दो मजदूर बालूसिंह व ममता को लेकर रूपाखेड़ी जा रहा था। तभी उज्जैन से आ रही विनायक डीजे साउंड मेटाडोर एमपी 13 जीए 8335 ने बाइक को टक्कर मार दी। डीजे साउंड मेटाडोर नागदा के गांव बनबनी की बताई जा रही है। मृतक करणसिंह बाइक सहित मेटाडोर के निचले हिस्से में फंस गया, जिसे मेटाडोर घसीटकर पेट्रोल पंप के अंदर ले गई। करणसिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस को सूचना मिलते ही 108 से मृतक के साथ घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। पुलिस ने मेटाडोर को जब्त कर लिया है।
घटना के बाद से चालक फरार है। दुर्घटना के बाद मृतक सहित घायलों को उज्जैन भेजा। उज्जैन से पुलिस जीरो पर कायमी करने के बाद प्रकरण उन्हेल भेजा जाएगा। इसके बाद उन्हेल पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू करेगी। पुलिस वाहन मालिक व डीजे मालिक पर भी डीजे पर प्रतिबंध होने के बाद बैखोफ डीजे का संचालन करने पर मामला दर्ज करेगी।
-----
आग हादसे में घायल महिला ने इंदौर एमवाय में इलाज के दौरान दम तोड़ा
उन्हेल. सरवना गांव में पंचर की दुकान चलाने वाले सलीम शाह के घर में शुक्रवार दोपहर को ज्वलंतशील पदार्थ के कारण आगजनी की घटना हो गई थी, जिसमें सात झुलस गए थे। उपचार के लिए उज्जैन जिला चिकित्सालय भेजा था। घायलों की स्थिति को देखते हुए सभी को इंदौर एमवाय रेफर किया था। उपचार के दौरान शुक्रवार को ही नसीरउद्दीन पिता सलीम शाह, अमन उर्फ अल्ताफ पिता राजा शाह निवासी महिदपुर की मौत हो गई थी। शेष पांच घायलों का उपचार चल रहा है, उसमें मृतक नसीरउद्दीन की पत्नी काली बी की भी उपचार के दौरान मौत हो गई है। सलीम शाह भी जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहे हैं। इसके अलावा अल्लारखी बी पति सलीम, अल्फेज पिता नासीर शाह, आलिया बी पति राजा निवासी महिदपुर का उपचार चल रहा है। मृतक नसीरउद्दीन व अमन का शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया। दोनों को सरवना में
सुपुर्द-ए-खाक किया। मृतक काली बी का पीएम रविवार को होगा। घटना के बाद गांव सरवना मे सन्नाटा पसरा है ।
पुलिस ने दी चेतावनी
आगजनी की घटना के बाद पुलिस जागी है। उन्हेल सहित आसपास गांव में सडक़ पर खुले रूप से डीजल, पेट्रोल बेचने वाले दुकानदारों को टीआई विपिन बाथम ने पुलिस थाने बुलाकर चेतावनी दी है कि इस तरह का कारोबार बंद कर दे। अवैध रूप से कारोबार करते पाए गए तो संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवााई की जाएगी। रविवार को उन्हेल क्षेत्र में पेट्रोल पंप संचालित करने वाले मालिकों को बुलाकर उन्हें भी चेतावनी दी जाएगी कि अवैध रूप से केन- कुप्पियों में पेट्रोल, डीजल देने के बाद जांच में पकड़े जाने वाले ने पंप का नाम का खुलासा किया तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। पेट्रोलियम विभाग के एक आदेश के तहत पुलिस ने पंप संचालकों को नोटिस भी जारी किया है।
घटना में काली बी पति नसीरउद्दीन की भी उपचार के दौरान मौत हो गई है। रविवार को इंदौर में पीएम किया जाएगा।
विपिन बाथम, टीआइ