1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उप पंजीयक आपकी नोटंकी व भ्रष्टाचार से हम हो गए परेशान

हर रजिस्ट्री पर रूटीन के नाम पर 500 से 1000 रुपए आप किस बात के लेते हैं

2 min read
Google source verification
patrika

corruption,Ujjain,complaint,registry,deputy registrar,Worried,

बडनग़र. आप हमें यह बताए कि रोजाना 12 बजे बाद ही क्यों आते है, हर रजिस्ट्री पर रूटीन के नाम पर 500 से 1000 रुपए आप किस बात के लेते है, किसी भी रजिस्ट्री में उर्फ नाम है तो आपके द्वारा तीन हजार रुपए लिए जाते है तथा बैंक बंधक, आवासीय को व्यवसायिक बताकर भी अवैध रुपए लिया जाता है। हर व्यक्ति से हर बात के पैसे आपके द्वारा लिए जाते है। हम रोज की आपकी नोटंकी व भ्रष्टाचार से परेशान हो गए है। इसकी शिकायत हमारे द्वारा तहसीलदार व एसडीएम को कर रहे है। गुरुवार को हमारे द्वारा रजिस्ट्री का कार्य नहीं किया जाएगा।
यह बात बुधवार को तहसील परिसर स्थित उप पंजीयक कार्यालय में उप पंजीयक शैलेंद्रसिंह दंडोतिया को करीब एक दर्जन से अधिक अभिभाषक व सर्विस प्रोवाइडरों ने कही। उप पंजीयक कार्यालय में अभिभाषक व सर्विस प्रोवाइडर करीब 4.30 बजे पहुंचे और 20 मिनट तक उनके और उप पंजीयक दंडोतिया की बीच आरोप-प्रत्यारोप लगते रहे। इसके बाद सभी ने मौखिक रूप से अपनी शिकायत एसडीएम एकता जायसवाल से की और उप पंजीयक दंडोतिया की शिकायत कलेक्टर से करने का निवेदन किया।
यह है पूरा मामला
अभिभाषक रफीक मंसूरी ने बताया कि विक्रेता इरफान की पौने चार बीघा जमीन जहीर खां द्वारा खरीदी जा रही थी। मैंने इसकी रजिस्ट्री के लिए सर्विस प्रोवाइडर पीयुष श्रीवास्तव के माध्यम से कराने के लिए डाली। यह जमीन रोड पर भी नहीं है, अंदर है और नगर पालिका सीमा क्षेत्र से बाहर है और उस पर जो गाइड लाईन बताई मेरे द्वारा दी गई। इसके बाद मैने पक्षकारों के फोटो करवाएं। इसके पश्चात उपपंजीयक का यह कहना है कि आपकी यह जमीन नगर पालिका सीमा क्षेत्र के अंतर्गत है, इसका नोटिफिकेशन आ गया है और अब इस पर ड्यूटी बढ़ेगी। जो ड्यूटी मैने 7.3 प्रतिशत दी है उसको 10.3 करके देनी होगी तब ही यह तस्दीक होगी नहीं तो में इसको जांच में भेज दूंगा। यह कहकर उन्होंने रजिस्ट्री रोक दी।
सर्विस प्रोवाइडर पीयुष श्रीवास्तव ने बताया कि इस रजिस्ट्री के मामले में मुझसे उप पंजीयक दंडोतिया ने कहा कि वर्ष 14-15 में नगर पालिका ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें बडनग़र कस्बे की समस्त संपत्ति को नगर पालिका सीमा क्षेत्र में ले लिया है और अब आपको इस पर 10.3 प्रतिशत की स्टॉम्प ड्यूटी देना पड़ेगी। उनसे नोटिफिकेशन की कॉपी मांगी तो उन्होंने कहा कि आप लेकर आए नोटिफिकेशन मैं क्यू दू। मेरे द्वारा इसके पहले भी कई रजिस्ट्रियां कराई गई है। इसके अलावा इनके द्वारा हर रजिस्ट्री पर रूटीन के नाम पर 500 से 1000 रुपए लिए जाते है। उप पंजीयक के इस व्यवहार से परेशान होकर हम समस्त सर्विस प्रोवाइडर गुरुवार को रजिस्ट्री का कार्य नहीं करेंगे।
मेरे द्वारा नियमानुसार कार्य किया जाता है। किसी रजिस्ट्री में कोई कमी है तो उसकी जांच तो करनी होती है। मेरे ऊपर रूटीन के नाम पर पैसे लेने का लगाया गया आरोप गलत है। इसके साथ ही मुझे फील्ड व ऑफिस कार्य से जिला कार्यालय पर भी जाना होता है। इस कारण कभी-कभी आने में देर हो जाती है।
शैलेंद्रसिंह दंडोतिया, उप पंजीयक बडनग़र
अभिभाषकों एवं सर्विस प्रोवाइडरों ने बुधवार शाम 5 बजे मेरे कार्यालय में आकर मुझसे उपपंजीयक शैलेंद्रसिंह दंडोतिया की मौखिक शिकायत की है।
एकता जायसवाल, एसडीएम बडनग़र