2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका खबर का असर… कलेक्टर ने लिया संज्ञान, बालिका छात्रावास में मिली ये सुविधा

टीम बनाकर छात्रावास की जांच करवाई, 100 डायल का पाइंट छात्रावास किया, कैमरे भी लगे

2 min read
Google source verification
patrika

collector,Ujjain,cameras,100 dial,

महिदपुर. अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित छात्रावास में रह रही छात्राओं की विभिन्न समस्याओं को प्रमुखता से पत्रिका द्वारा उठाए मुद्दों पर कलेक्टर शशांक मिश्रा ने संज्ञान लेते हुए टीम गठित की। टीम ने बुधवार को छात्रावास में कमियां देखकर कुछ तो दल ने ही हल कर दी और कुछ समस्या जल्द ही हल होने को लेकर आश्वस्त करते हुए संपूर्ण रिपोर्ट कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी, जिसमे विशेष रूप से कैमरे लगाकर सतत् निगाह रखी जाना एवं पानी के लिए नल लगाया गया है, जिसमें जल्द ही फिल्टर भी लगाया जाएगा। इस तरह प्रमुखता से पत्रिका द्वारा खबर प्रकाशित किए जाने पर छात्राओं ने धन्यवाद दिया।
कलेक्टर शशांक मिश्रा द्वारा गठित दल में अनुसूचित जाति विभाग की जिला संयोजक अनुराधा शाक्यवार के नेतृत्व में दोपहर डेढ़ बजे से जांच के साथ ही विभिन्न पहलुओं पर अपना प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर को प्रस्तुत करने को कहा है। साथ ही जो तुरंत इंतजाम होने जैसे सुरक्षा के मद्देनजर प्रमुख रूप से 100 डायल का पाइंट नया बस स्टैंड से बदलकर छात्रावास मैदान क्षेत्र कर दिया है। भोजन पर्याप्त और पोष्टिक दिए जाने के निर्देश दिए है। पुलिस ने मोबाइल नंबर छात्राओं को दिए, ताकि कोई परेशानी होने पर सूचना दी जा सकें। चौकीदार को 24 घंटे सतत् सख्त निगरानी के निर्देश दिए है। छात्रावास में कैमरे गुरुवार को ही लगाने का इंतजाम किया, जो पूर्ण हो चुका है। नल कनेक्शन भी छात्रावास से जोड़ दिया है। जल्द ही आरओ वाटर प्यूरीफायर लगाया जाएगा। बाउंड्रीवाल बनाने को शीघ्र ही मंजूरी के लिए प्रस्ताव बनाकर निर्माण किया जाएगा। इस तरह खबर का असर होने से यहां निवासरत छात्राओं ने पत्रिका का धन्यवाद देते हुए नियमित डॉक्टर्स चेकअप की बात भी कही है। जिस संबंध में जल्द ही सभी छात्राओं की जांच करवाई जाएगी।
पिछला गेट बंद रखने के निर्देश के बाद भी खुला रहा
राष्ट्रीय शिक्षा मिशन के तहत संचालित दूसरे छात्रावास जहां 130 छात्राएं रहती हैं। इस छात्रावास का पिछला दरवाजा बुधवार को बंद करवा दिया गया था, जो शुक्रवार को खुला पाया गया। कपड़े भी पीछे ही सुखाए जा रहे है। पिछले दरवाजे के इस्तेमाल नहीं करने की सख्त हिदायत के बाद भी दरवाजा खुला रखकर निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है, जो घोर लापरवाही है। इस संबंध में कहा यह जा रहा है कि यह तो रसोई बनाने का दरवाजा है तो इसे दिनभर खुला क्यों रखा, समझ से परे है। भोजन मीनू के अनुरूप दिए जाने के निर्देश भी दिए गए है। इसके अलावा छात्रावास अधीक्षिका मंजू जैन, शिवेंद्र सोलंकी को शोकॉज नोटिस थमाते हुए जवाब मांगा है।
टीम के साथ स्थानीय प्रशासन भी था मौजूद
जिले से आई टीम की अनुराधा शाक्यवार के साथ तहसीलदार अनिता चकोटिया, महिला पुलिस के साथ ही एसआइ एसएम यादव, राहुल रावत सहित पुलिसकर्मी मौजूद थे। पुलिस ने वही कार्रवाई के दौरान झाडिय़ों में से कुछ शोहदों को पकडकऱ थाने लाया, जिन पर 151 की कार्रवाई करते हुए गुरुवार को तहसीलदार अनिता चकोटिया के समक्ष पेश किया, जहां उन्हें समझाइश के बाद छोड़ दिया।