28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जैन आए 3-इडियट्स के असली आमिर खान ‘फुनसुख वांगडू’

महाकाल के दर्शन करने बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 3-इडियट्स के असली आमिर खान यानि फुनसुख वांगडू उज्जैन आए। उनका असली नाम सोनम वांगचुक है। वांगडू लद्दाख में इंजीनियर हैं, जिन्होंने शिक्षा और सीखने के क्षेत्र में तकनीकी क्रांतियों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनका काम दुनियाभर में लाखों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है। उन्होंने न केवल महाकाल बाबा के दर्शन किए बल्कि शहर के बारे में भी विस्तार से जाना।

2 min read
Google source verification
funsukh.png

सोनम वांगचुक

महाकाल के दर्शन करने बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 3-इडियट्स के असली आमिर खान यानि फुनसुख वांगडू उज्जैन आए। उनका असली नाम सोनम वांगचुक है। वांगडू लद्दाख में इंजीनियर हैं, जिन्होंने शिक्षा और सीखने के क्षेत्र में तकनीकी क्रांतियों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनका काम दुनियाभर में लाखों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है। उन्होंने न केवल महाकाल बाबा के दर्शन किए बल्कि शहर के बारे में भी विस्तार से जाना।

3-इडियट्स में आमिर खान ने फुनसुख वांगडू के नाम से असल में सोनम वांगचुक का किरदार ही निभाया था। सोनम असल में एक इंजीनियर हैं। उन्होंने लद्दाख में सर्दी के दौरान धारा के पानी को जमाकर 50 मीटर तक ऊंचे बर्फ के टॉवरों के रूप में छोटे कृत्रिम ग्लेशियर या बर्फ के स्तूप बनाने का तरीका तैयार किया था। इससे वहां के रहवासियों को जलसंकट से मुक्ति मिल गई थी।

उन्होंने उज्जैन में सबसे पहले बाबा महाकाल के दर्शन किए और कुछ समय सर्किट हाउस में बिताया। इसके बाद वे भोपाल के लिए रवाना हो गए। राजकीय अतिथि का दर्जा प्राप्त सोनम वांगचुक के शहर आने पर भूतपूर्व एनसीसी अधिकारी एवं सेवानिवृत्त सहायक शिक्षक विश्वजीत नागर ने उन्हें शहर के बारे में पूरी जानकारी दी। लालगेट से रिसीव कर सर्किट हाउस तक लेकर आए।

पत्रिका से संक्षिप्त चर्चा में उन्होंने कहा कि मानसिक रोगी बच्चों को स्नेह की बेहद जरूरत होती है। वांगचुक ने कहा कि ऐसे बच्चों की मन:दशा के लिए कहीं न कहीं उनके माता-पिता ही जिम्मेदार होते हैं।

इंजीनियर, नवाचारी और शिक्षा सुधारक
सोनम वांगचुक भारत के एक अभियन्ता, नवाचारी और शिक्षा सुधारक हैं। वह छात्रों के एक समूह द्वारा 1988 में स्थापित स्टूडेंट्स एजुकेशनल एंड कल्चरल मूवमेंट ऑफ लद्दाख के संस्थापक-निदेशक भी हैं। 3 इडियट्स फिल्म इन्हीं के चरित्र से प्रेरित है। फिल्म में आमिर खान ने इनका ही किरदार निभाया है। इंजीनियर और इनोवेटर सोनम वांगचुक ने फिल्म 3 इडियट्स में वांगडू के किरदार को प्रेरित किया था। वांगडू एक ऐसा किरदार हैं, जिसे ज्यादातर फिल्मी दर्शक आमिर खान के रूप में याद करते हैं।