31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में चौड़ी होंगी ये 6 सड़कें, सालभर तक घर का किराया देगा नगर निगम !

mp news: पहले चरण में तीन सड़कों के चौड़ीकरण पर काम शुरू होगा। वहीं, नगर निगम के अधिकारी आज से धार्मिक स्थलों के व्यवस्थापकों से चर्चा शुरू करेंगे।

2 min read
Google source verification
Municipal Corporation

Municipal Corporation

mp news:मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में सड़क चौड़ीकरण को लेकर नगर निगम ने अहम सामाजिक निर्णय लिया है। जिन रहवासियों के मकान इस प्रक्रिया में प्रभावित होंगे और वे निर्माण कार्य के दौरान कहीं और रहना चाहेंगे, तो उनके किराए का भुगतान निगम करेगा। यह सहायता तब तक जारी रहेगी जब तक संबंधित सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता। पहले चरण में तीन सड़कों के चौड़ीकरण पर काम शुरू होगा। वहीं, नगर निगम के अधिकारी आज से धार्मिक स्थलों के व्यवस्थापकों से चर्चा शुरू करेंगे, ताकि चौड़ीकरण में बाधा न आए और सभी पक्षों की सहमति से इसे सुचारू पूरा किया जा सके।

चौड़ी होंगे 6 सड़कें

नगर निगम सिंहस्थ के मद्देनजर छह मार्गों का चौड़ीकरण करने जा रहा है। चौड़ीकरण के लिए टेंडर जारी कर दिए है। इन्हीं मार्गों के चौड़ीकरण की तैयारियों को लेकर महापौर मुकेश टटवाल ने निगमायुक्त आशीष पाठक और एमआइसी सदस्यों के साथ बैठक की। इसमें मार्ग चौड़ीकरण का काम कैसे किया जाएगा, कौन सी सडक़ पर पहले काम शुरू होगा, धार्मिक स्थलों को कैसे हटाएंगे जैसे विषयों पर चर्चा हुई। बैठक में सामने आया कि चौड़ीकरण के दौरान कई परिवार ऐसे होते हैं, जिनके पूरे मकान टूट जाते हैं या कुछ हिस्सा ही बचता है।

भोपाल में हाउसिंग बोर्ड ने की व्यवस्था

निर्माण कार्य के दौरान लोग परेशानियों के बीच रहते हैं। ऐसे में महापौर टटवाल ने कहा कि ऐसे लोगों को दूसरे मकान में रहने का किराया निगम उठाए। सडक़ निर्माण के एक साल तक निगम किराया दे और इसके बाद अगर देरी होती है, तो ठेकेदार भुगतान करें। सामने आया कि इस प्रकार की व्यवस्था भोपाल में हाउसिंग बोर्ड ने की है। इसके लिए शासन को पत्र लिखकर स्वीकृति लेने तथा प्रस्ताव बनाने को निगमायुक्त पाठक को कहा गया। बैठक में एमआइसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी, प्रकाश शर्मा, रजत मेहता, डॉ. योगेश्वरी राठौर, कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव थे।

ये भी पढ़ें: अब स्टूडेंट्स को ई-मेल पर मिलेगी मार्कशीट, बड़ा बदलाव


पहले ये सड़क होंगी चौड़ी

-गाड़ी अड्डे से वीडी क्लॉथ मार्केट होते हुए खजूरवाली मस्जिद व जूना सोमवारिया होते हुए बड़े पुल तक। यह मार्ग 18 मीटर चौड़ा किया जाएगा।

-खजूरवाली मस्जिद से अब्दालपुरा होते हुए जीवाजीगंज थाने से गणेश चौक तक। यह मार्ग 15 मीटर चौड़ा किया जाएगा।

-गदा पुलिया से रविशंकर नगर होते हुए जयसिंहपुरा चौराहा और नदी तक। मार्ग 24 मीटर चौड़ा होगा।

अब तक यह कवायद

-चौड़े होने वाले सभी मार्ग के टेंडर जारी कर दिए हैं। इसमें कुछ टेंडर 13 फरवरी को खुलेेंगे।

-चौड़े होने वाले मार्ग पर सेंट्रल लाइन के साथ प्रभावित होने वाले मकानों पर निशान लगा दिए हैं।

-मार्ग में आने वाले धर्मस्थलों की गणना कर ली गई है।

-मार्ग चौड़ीकरण को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर बैठक ले चुके हैं।

धर्मस्थल का निराकरण समिति करेगी

मार्ग चौड़ीकरण में आने वाल धर्मस्थलों को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में उन धर्मस्थलों को चिह्नित करने को कहा गया, जिन्हें नहीं हटाया जा सकता। जो हट सकते हैं, उनके लिए वैकल्पिक स्थान तय किया जाएगा। निगमायुक्त पाठक ने कहा कि धर्मस्थलों को लेकर कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति बनी हुई है। वे ही इस विषय में कार्रवाई करेगी। हालांकि छोटे धर्मस्थलों को लेकर निगम अधिकारी शुक्रवार को व्यवस्थापकों से संपर्क करना शुरू करेंगे।

मार्ग चौड़ीकरण में प्रभावित रहवासियों को सालभर किराया देने तथा इसके बाद ठेकेदार द्वारा देना तय किया है। निगमायुक्त को इस संबंध में कार्रवाई के लिए कहा है। प्राथमिक तौर पर पहले चौड़े होने वाले मार्ग तय किए हैं, जिससे लोग पहले से तैयार रहें और खुद ही अपने मकान तोड़ लें। - मुकेश टटवाल, महापौर