
crime,girl,railway,rupees,tte,froud,college fees,
उज्जैन. शुजालपुर स्टेशन पर मालवा एक्सप्रेस ट्रेन में बगैर टिकट यात्रियों से अवैध वसूली करती पकड़ाई नकली महिला टीटीई को शनिवार को जीआरपी ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे दो दिन के रिमांड पर जीआरपी को सुपुर्द दिया है। पकड़ाई नकली टीटीई ने पूछताछ में जीआरपी को बताया कि उसके माता पिता का कई साल पूर्व देहांत हो गया है, इसके बाद उसके मामा पालन पोषण कर रहे थे। युवती पिछले कुछ समय से सुल्तानपुर में रहने वाले मामा का घर छोड़कर भोपाल के हबीबगंज स्थित पंचशील नगर में रहकर होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रही है। पकड़ाई १९ वर्षीय युवती पूजा यादव ने जीआरपी को बताया कि कोर्स के लिए उसे १० हजार रुपए की आवश्यकता थी और इंस्टीट्यूट की यूनिफॉर्म भी टीटीई की तरह थी, जिसके लिए उसने यह कदम उठाया। वहीं युवती से जीआरपी ने अन्य साथियों के बारे में भी पूछताछ की है।
चेकिंग में पकड़ाई थी
रेलवे सुरक्षा बल ने ट्रेनों में चेकिंग कर बगैर टिकट यात्रियों से अवैध वसूली कर रही युवती को शुक्रवार को पकड़ा था। उसने बताया था कि ग्रेजुएशन के बाद कई बार टीसी की परीक्षा दी, जिसमें सिलेक्शन नहीं होने के बाद उसने नकली टीसी बनकर अवैध वसूली शुरू कर दी। शुक्रवार को भी युवती ने मालवा एक्सप्रेस के सामान्य डिब्बे से तीन यात्रियों से अवैध वसूली की और इसके बाद चेकिंग में पकड़ा गई। इस कार्य के लिए युवती टीसी की यूनिफॉर्म, टाई और आइ कार्ड पहनकर यात्रियों से अवैध वसूली कर रही थी। अ
डे्रस कोड के साथ निकलती थी शिकार पर
युवती टीसी का यूनिफॉर्म, टाई और आइ कार्ड लगाकर ट्रेनों में चेकिंग कर वसूली करती थी। वह दो से तीन यात्रियों को रोजाना शिकार बनाती थी। पुलिस को यह भी जानकारी लगी है कि युवती के साथ उसके अन्य साथी भी शामिल हो सकते हैं हालांकि जीआरपी ने फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की है। जीआरपी का कहना है कि पूछताछ के बाद ही खुलासा होगा।

Published on:
06 May 2018 06:00 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
