3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जैन के इस मांगलिक भवन में पुलिस सीढ़ी लगाकर घुसी तो दिखा यह नजारा

क्राइम ब्रांच ने सरस्वती नगर स्थित मांगलिक कस्तूरी भवन में दी दबिश, चार जुआरियों को पकड़ा, 42300 रुपए बरामद

2 min read
Google source verification
crime branch,ujjain hindi news,ujjain crime nesws,ujjain crime news,Ujjain Police,jua news,

क्राइम ब्रांच ने सरस्वती नगर स्थित मांगलिक कस्तूरी भवन में दी दबिश, चार जुआरियों को पकड़ा, 42300 रुपए बरामद

उज्जैन. आगर रोड स्थित सरस्वती नगर में एक मांगलिक परिसर के दरवाजे-खिड़की बंद कर जुआ खेला जा रहा था। सूचना पर क्राइम ब्रांच ने मांगलिक परिसर में दबिश दी। पुलिस सीढ़ी लगाकर परिसर में पहुंची और यहां जुआ खेल चार लोगों को पकड़ा। इनके पास ४२३०० रुपए नकद बरामद हुए। वहीं मांगलिक परिसर संचालक पहलवान उर्फ राकेश वर्मा रुपए लेकर फरार होने में कामयाब हो गया। वर्मा मांझी समाज का अध्यक्ष है। पुलिस अब आरोपी पर अब धारा ११० के तहत कार्रवाई करेगी।

क्राइम ब्रांच एएसपी प्रमोद सोनकर ने बताया कि लंबे समय से सूचना मिल रही थी चिमनगंज मंडी थाना अंतर्गत सरस्वती नगर के महामांगलिक कस्तूरी मांगलिक परिसर में जुआ खेला जा रहा है। रविवार दोपहर क्राइम ब्रांच की टीम यहां पहुंची। परिसर के प्रवेश द्वार सहित खिड़कियां बंद थीं। इस पर पुलिस ने सीढ़ी लगाई और छत के माध्यम से परिसर में दाखिल हुई। यहां पर अशोक कुमार पिता पन्नालाल निवासी मानसरोवर कॉलोनी नानाखेड़ा, नितेश पिता ओमप्रकाश सक्सेना निवासी मोहननगर, रमेश चंद्र पिता रामप्रसाद वर्मा निवासी पंचमपुरा व देवेंद्रकुमार पिता हरिप्रसाद नाहटा निवासी क्षीरसागर को पकड़ा। इनके पास से 42300 रुपए तथा मोबाइल बरामद हुए हैं।

मांझी समाज का अध्यक्ष, रुपए लेकर भागा
क्राइम ब्रांच की दबिश में परिसर मालिक पहलवान उर्फ राकेश वर्मा मांझी समाज का अध्यक्ष है। एएसपी सोनकर के मुताबिक जैसे ही पुलिस परिसर मेें घुसी तो वह रुपए लेकर भाग खड़ा हुआ। उसका पीछा किया लेकिन पकड़ में नहीं आया। पुलिस अब आरोपी पर अब ११० के तहत कार्रवाई करेगी।

सेंटपाल स्कूल के पास स्कूटी रोककर युवती से छेड़छाड़
उज्जैन। सेंटपाल स्कूल के पास स्कूटी सवार एक युवती को रोककर उसके साथ छेड़छाड़ की गई। चिमनगंजमंडी पुलिस ने बताया कि आरोपी लक्ष्मण पिता मोहनलाल सोनी है। उसने २१ सितंबर की रात ९ बजे ढांचा भवन निवासी स्कूटी सवार युवती को अपनी बाइक से रोका। उसका जबर्दस्ती हाथ पकडऩे लगा। युवती ने विरोध किया तो अपशब्द कहने लगा। युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।