28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तस्करों के पास मिला गोल्डन उल्लू और दो मुंहा सांप, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

वन्यजीव तस्कर (wildlife smuggler) गिरोह पकड़ाया, करोड़ों रुपए का गोल्डन उल्लू (golden owl) और रेड सेंड बोआ सांप (red sand boa snake) जब्त..

2 min read
Google source verification
ujjain.jpg

उज्जैन. वन्यजीवों की तस्करी करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उज्जैन पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। उज्जैन की एसटीएफ ने मुखबिर की सटीक सूचना पर वन्यजीवों की तस्करी करने वाले दो अलग अलग गिरोहों की पकड़ा है। पुलिस ने दोनों गिरोहों के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनमें 4 महिलाएं भी शामिल हैं। पकड़े गए तस्करों के पास से दुर्लभ प्रजाति का गोल्डन उल्लू और रेड सेंड बोआ यानि दो मुंहा सांप जब्त किया गया है।

करोड़ों में है गोल्डन उल्लू और दो मुंहा सांप की कीमत
पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि गोल्डन उल्लू और दो मुंहा सांप की तस्करी करने के लिए दो अलग अलग गिरोह शहर मे ग्राहक की तलाश कर रहे हैं इस सूचना पर पुलिस ने खुद तस्करों से ग्राहक बनकर संपर्क किया और उन्हें शहर के शांति पैलेस के पास मिलने के लिए बुलाया। गोल्डन उल्लू और दो मुंहा सांप की कीमत तस्करों ने एक-एक करोड़ रुपए रखी थी। जैसे ही गिरोह के सदस्य तय सौदे के हिसाब से मिलने के लिए आए तो पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें धरदबोचा। पुलिस के मुताबिक तस्करों से जब्त गोल्डन उल्लू और रेड सेंड बोआ (दो मुंहा सांप) की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 6 करोड़ रुपए है।

गोल्डन उल्लू तंत्र क्रिया और सांप दवाई बनाने में होता है उपयोग
तस्करों से जब्त गोल्डन उल्लू दुर्लभ प्रजाति का उल्लू है। गोल्डन उल्लू का उपयोग तंत्र क्रियाओं में होने के बारे में भी जानकारी लगी है। बताया जा रहा है कि तंत्र क्रियाओं में उपयोग होने वाले गोल्डन उल्लू की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 2 करोड़ रुपए है। जबकि तस्करों से जब्त रेड सेंड बोआ सांप जो कि करीब साढ़े 6 किलो वजन का है उसका उपयोग मेडिसिन और यौन शक्ति की दवाओं को बनाने में किया जाता है। इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 4 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। पुलिस फिलहाल तस्करों से पूछताछ कर ये जानने की कोशिश कर रही है कि गोल्डन उल्लू और रेड सेंड बोआ सांप उन्होंने कहां से पकड़ा था और क्या पहले भी इनकी तस्करी कर चुके हैं।