
उज्जैन. वन्यजीवों की तस्करी करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उज्जैन पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। उज्जैन की एसटीएफ ने मुखबिर की सटीक सूचना पर वन्यजीवों की तस्करी करने वाले दो अलग अलग गिरोहों की पकड़ा है। पुलिस ने दोनों गिरोहों के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनमें 4 महिलाएं भी शामिल हैं। पकड़े गए तस्करों के पास से दुर्लभ प्रजाति का गोल्डन उल्लू और रेड सेंड बोआ यानि दो मुंहा सांप जब्त किया गया है।
करोड़ों में है गोल्डन उल्लू और दो मुंहा सांप की कीमत
पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि गोल्डन उल्लू और दो मुंहा सांप की तस्करी करने के लिए दो अलग अलग गिरोह शहर मे ग्राहक की तलाश कर रहे हैं इस सूचना पर पुलिस ने खुद तस्करों से ग्राहक बनकर संपर्क किया और उन्हें शहर के शांति पैलेस के पास मिलने के लिए बुलाया। गोल्डन उल्लू और दो मुंहा सांप की कीमत तस्करों ने एक-एक करोड़ रुपए रखी थी। जैसे ही गिरोह के सदस्य तय सौदे के हिसाब से मिलने के लिए आए तो पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें धरदबोचा। पुलिस के मुताबिक तस्करों से जब्त गोल्डन उल्लू और रेड सेंड बोआ (दो मुंहा सांप) की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 6 करोड़ रुपए है।
गोल्डन उल्लू तंत्र क्रिया और सांप दवाई बनाने में होता है उपयोग
तस्करों से जब्त गोल्डन उल्लू दुर्लभ प्रजाति का उल्लू है। गोल्डन उल्लू का उपयोग तंत्र क्रियाओं में होने के बारे में भी जानकारी लगी है। बताया जा रहा है कि तंत्र क्रियाओं में उपयोग होने वाले गोल्डन उल्लू की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 2 करोड़ रुपए है। जबकि तस्करों से जब्त रेड सेंड बोआ सांप जो कि करीब साढ़े 6 किलो वजन का है उसका उपयोग मेडिसिन और यौन शक्ति की दवाओं को बनाने में किया जाता है। इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 4 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। पुलिस फिलहाल तस्करों से पूछताछ कर ये जानने की कोशिश कर रही है कि गोल्डन उल्लू और रेड सेंड बोआ सांप उन्होंने कहां से पकड़ा था और क्या पहले भी इनकी तस्करी कर चुके हैं।
Published on:
22 Jul 2020 06:41 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
