
साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 243747 मतदाता थे, और उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार डॉ. मोहन यादव को 78178 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र वशिष्ठ (राजू भैया) को 59218 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 18960 वोटों से चुनाव हार गए थे।
साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार डॉ. मोहन यादव ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 73108 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार जयसिंह दरबार को 63456 वोट मिल पाए थे, और वह 9652 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे।
साल 2008 में उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार शिवनारायण जागीरदार को कुल 38351 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी जयसिंह दरबार दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 25622 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 12729 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे।
राजनीतिक इतिहास
उज्जैन शहर में जैन, ब्राह्मण, ठाकुर, बेरवा समाज की तुलना यादव समाज की आबादी काफी कम है। इसके बावजूद महत्वपूर्ण पदों पर यादव समाज के प्रत्याशी काबिज है। उज्जैन जिले की बड़नगर सीट से यादव समाज के शांतिलाल धबाई दो बार विधायक रह चुके हैं। बीजेपी से शांतिलाल दवाई का टिकट कटा तो उज्जैन दक्षिण से मोहन यादव को टिकट मिल गया। मोहन यादव दो बार विधायक रह चुके हैं, जबकि उनकी बड़ी बहन कलावती यादव उज्जैन नगर निगम की सभापति हैं।
Updated on:
04 Dec 2023 11:21 am
Published on:
02 Nov 2023 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
