
Ujjain पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर का क्या होगा... एडीएम सौंपेंगे रिपोर्ट
उज्जैन. केडी गेट मार्ग चौड़ीकरण की जद में आ रहे नयापुरा पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर को तोड़े जाने के नोटिस का मुद्दा खासा गर्मा गया है। समाजजन उद्धेलित है तो मुनिश्री भी 457 साल पुराने मंदिरको तोडऩे के खिलाफ है। इसी बीच शुक्रवार को एडीएम अनुकूल जैन ने मंदिर का निरीक्षण कर यहां की वस्तुस्थिति जानी। अब एडीएम अपनी रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपेंगे और इसके बाद मंदिर को तोडऩे या न हटाने सहित अन्य समाधान पर विचार किया जाएगा।
नगर निगम ने पिछले दिनों पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर को तोडऩे का नोटिस जारी किया था। इस नोटिस के बाद से ही मंदिर ट्रस्टी व समाजजन आहत है। मंदिर तोड़े जाने के विरोध में 4 जुलाई को टॉवर पर मौन प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। मंदिर को उठे मुद्दे के बाद शुक्रवार दोपहर 12 बजे के करीब एडीएम अनुकूल जैन मंदिर पहुंचे। उन्होंने यहां मंदिर का मुआयना किया और ट्रस्टी तथा समाज जनों से चर्चा की। एडीएम जैन को निगम द्वारा दिए गए नोटिस, मार्ग चौड़ाई सहित मंदिर के महत्व की जानकारी दी गई। एडीएम जैन करीब आधे घंटे तक रुककर वापस गए। मंदिर के ट्रस्टी देवंद्र पाटनी ने बताया कि एडीएम जैन आए थे, उन्होंने पूरा मंदिर और वर्तमान स्थिति को देखा। उनके द्वारा कहा गया कि वे अपनी रिपोर्ट कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को अवगत कराएंगे। इसके बाद आगे निर्णय लेंगे। पाटनी के मुताबिक संभवत: एक-दो दिन में कलेक्टर भी चर्चा के लिए आमंत्रित करेंगे।
आंदोलन का निर्णय यथावत
मंदिर को तोड़े जाने के नोटिस के विरोध में जैन समाज की ओर से 4 जुलाई को दोपहर 3.30 बजे मौन प्रदर्शन कर विरोध करने का निर्णय लिया गया है। मंदिर के ट्रस्टी नरेंद्र पाटनी के मुताबिक यह प्रदर्शन मुनिश्री सुप्रभसागर महाराज की मौजूदगी में होगा। अभी एडीएम जैन ने भले ही मंदिर का निरीक्षण कर लिया लेकिन आंदोलन के तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
महापौर बोले- मुझसे किसी ने बात नहीं की
केडी गेट मार्ग चौड़ीकरण में जैन मंदिर के तोडऩे के नोटिस और समाजजन के विरोध प्रदर्शन के निर्णय पर महापौर मुकेश टटवाल का कहना है कि इस संंबंध में मुझसे किसी ने कोई बात नहीं की। जो नोटिस दिए गए हं,ै वह मार्ग के सभी धर्मस्थलों को समान रूप से दिए गए है। अगर चौड़ीकरण में कोई समस्या है तो इसे बैठकर आपसी सामंजस्य से समाधान करेंगे।
Published on:
01 Jul 2023 01:56 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
