1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP में फिर LOVE JIHAD: पहले प्यार, शादी के नाम पर धर्मांतरण, फिर हुआ फरार

मध्य प्रदेश में लव जिहाद का एक और मामला सामने आया है। मामला उज्जैन का है। उज्जैन में अपनी पहचान छिपाकर मुस्लिम युवक ने एक हिंदू युवती को 4 महीने तक अपने प्रेम के जाल में फंसाए रखा।

2 min read
Google source verification
love_jihad_case_ujjain_in_mp.jpg

मध्य प्रदेश में लव जिहाद का एक और मामला सामने आया है। मामला उज्जैन का है। उज्जैन में अपनी पहचान छिपाकर मुस्लिम युवक ने एक हिंदू युवती को 4 महीने तक अपने प्रेम के जाल में फंसाए रखा। इन चार महीनों में शादी का झांसा देकर वह युवती का शोषण करता रहा। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो वह फरार हो गया। परिस्थितियों से बेहाल युवती ने अब मामले की एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

यहां पढ़ें पूरा मामला

मामला उज्जैन के चिमनगंज थाना क्षेत्र के संजय नगर का है। यहां रहने वाली 30 वर्षीय युवती को 7 महीने पहले एक लड़का मिला। इस लड़के ने अपना नाम अमर बताया। दोनों के बीच करीबियां बढ़ गईं। युवती ने लड़के से शादी करने की बात कही तो, लड़का फरार हो गया। युवती उस युवक को ढूंढऩे निकल पड़ी। तलाश में उसे पता चला कि युवक नीमच जिले में रहने वाला है। उसका नाम अमर नहीं बल्कि 'आमिर' है। युवती ने शिकायत में आरोप लगाते हुए बताया कि वह खिलौने की दुकान लगाती है करीब 7 माह पहले उसकी आलोट के मेले में एक युवक से मुलाकात हुई थी। इस युवक ने अपना नाम अमर शर्मा बताया था। जान-पहचान के बाद अक्सर अमर युवती से मिलने उज्जैन आने लगा और शादी का झांसा देकर लगातार उसक शारीरिक शोषण करने लगा। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो अमर अचानक गायब हो गया। जब युवती उसे खोजती हुई नीमच पहुंची, तो उसे पता चला कि युवक का असली नाम आमिर पिता आरिफ खान है। शादी की बात की तो उसने धर्म परिवर्तन कर शादी का दबाव बनाया और नहीं मानने पर धमकी दी कि किसी को बोला तो जान से मार दूंगा।

दुष्कर्म समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज

चिमनगंज थाना प्रभारी आनंद तिवारी का कहना है कि युवती की शिकायत पर दुष्कर्म सहित अन्य कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। युवक नीमच क्षेत्र का होने के कारण पुलिस टीम को तलाश करने के लिए भेजा है। मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही युवक पुलिस की हिरासत में होगा।