
Ujjain Mahakal APP Launch Soon : उज्जैन महाकाल मंदिर (Ujjain Mahakal) में देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं में अब और इजाफा होने वाला है। दरअसल जल्द ही महाकाल एप लॉन्च होने वाला है। इस महाकाल एप (Mahakal App) के जरिए श्रद्धालु घर से ही भस्म आरती (Bhsam Arti) के लिए बुकिंग (Booking) कर सकेंगे। वीआईपी दर्शन (VIP Darshan Booking) के लिए बुकिंग कर सकेंगे। इसके साथ ही फ्लेप बैरियर खुलने से लेकर स्मार्ट पार्किंग तथा अन्य कई सुविधाओं का लाभ भी महाकाल एप से ले सकेंगे।
व्यस्था महाकाल के दर्शन करने के लिए यदि कोई उज्जैन नहीं आ पा रहा है तो महाकाल एप (Mahakal App) डाउन लोड करने के बाद उसे घर बैठे ऑनलाइन दर्शन करने का लाभ भी मिलेगा।
विदेश में रहने वाले लोगों को इस महाकाल एप (Mahakal App) का फायदा सबसे ज्यादा होगा। वे दुनिया के किसी भी कोने में रहकर भी महाकाल एप का यूज करके सप्ताह भर पहले ही महाकाल के दर्शन (Mahakal Darshan) की प्लानिंग कर सकेंगे।
महाकाल मंदिर में जल्द ही फ्लैप बैरियर लगने वाले हैं। इससे भक्तों को मंदिर में एंट्री करते समय आने वाले बार कोड को दिखाना होगा, तभी ये फ्लैप बैरियर खुल पाएंगे। ये ठीक वैसा ही है जैसे कि मेट्रों के लिए लगने वाले बैरियर। जिन भक्तों ने वीआईपी टिकट लिया है या भस्म आरती की परमिशन है तो इस ऐप में फ्लैप बैरियर खुलने की सुविधा होगी।
महाकाल उज्जैन मंदिर की स्मार्ट पार्किंग का पूरा एरिया महाकाल एप में जोड़ा जाएगा। इससे लोग घर बैठे ही एप से स्मार्ट पार्किंग की बुकिंग भी कर सकेंगे। मंदिर समिति बनवा रही है एप बता दें कि महाकाल का ये एप महाकालेश्वर मंदिर समिति तैयार कर रही है। एप जल्द ही तैयार हो जाएगा और जल्द ही उसे लॉन्च भी किया जाएगा।
Updated on:
18 Mar 2024 01:46 pm
Published on:
13 Mar 2024 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
