20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahakal App: घर बैठे भस्म आरती बुकिंग, मंदिर में एंट्री भी एप से ही

Ujjain Mahakal App Launch Soon: महाकाल का एप जल्द ही लॉन्च होने वाला है...जैसे ही एप लॉन्च होगा..दुनिया भर के भक्तों की सुविधाओं में इजाफा होगा...जानेे महाकाल एप के बारे में सबकुछ...

2 min read
Google source verification
mahakal_app_launch_soon_bhasm_arti_booking_vip_darshan_booking_online.jpg

Ujjain Mahakal APP Launch Soon : उज्जैन महाकाल मंदिर (Ujjain Mahakal) में देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं में अब और इजाफा होने वाला है। दरअसल जल्द ही महाकाल एप लॉन्च होने वाला है। इस महाकाल एप (Mahakal App) के जरिए श्रद्धालु घर से ही भस्म आरती (Bhsam Arti) के लिए बुकिंग (Booking) कर सकेंगे। वीआईपी दर्शन (VIP Darshan Booking) के लिए बुकिंग कर सकेंगे। इसके साथ ही फ्लेप बैरियर खुलने से लेकर स्मार्ट पार्किंग तथा अन्य कई सुविधाओं का लाभ भी महाकाल एप से ले सकेंगे।

व्यस्था महाकाल के दर्शन करने के लिए यदि कोई उज्जैन नहीं आ पा रहा है तो महाकाल एप (Mahakal App) डाउन लोड करने के बाद उसे घर बैठे ऑनलाइन दर्शन करने का लाभ भी मिलेगा।

विदेश में रहने वाले लोगों को इस महाकाल एप (Mahakal App) का फायदा सबसे ज्यादा होगा। वे दुनिया के किसी भी कोने में रहकर भी महाकाल एप का यूज करके सप्ताह भर पहले ही महाकाल के दर्शन (Mahakal Darshan) की प्लानिंग कर सकेंगे।

महाकाल मंदिर में जल्द ही फ्लैप बैरियर लगने वाले हैं। इससे भक्तों को मंदिर में एंट्री करते समय आने वाले बार कोड को दिखाना होगा, तभी ये फ्लैप बैरियर खुल पाएंगे। ये ठीक वैसा ही है जैसे कि मेट्रों के लिए लगने वाले बैरियर। जिन भक्तों ने वीआईपी टिकट लिया है या भस्म आरती की परमिशन है तो इस ऐप में फ्लैप बैरियर खुलने की सुविधा होगी।

महाकाल उज्जैन मंदिर की स्मार्ट पार्किंग का पूरा एरिया महाकाल एप में जोड़ा जाएगा। इससे लोग घर बैठे ही एप से स्मार्ट पार्किंग की बुकिंग भी कर सकेंगे। मंदिर समिति बनवा रही है एप बता दें कि महाकाल का ये एप महाकालेश्वर मंदिर समिति तैयार कर रही है। एप जल्द ही तैयार हो जाएगा और जल्द ही उसे लॉन्च भी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर: स्कूल-कॉलेजों ने यूनिफॉर्म और किताबों के लिए दबाव बनाया तो जाएंगे जेल

ये भी पढ़ें :Admission: सीएम राइज स्कूल में 16 मार्च से भरेंगे फॉर्म, केंद्रीय विद्यालयों की तर्ज पर मिलेगा एडमिशन