scriptगैंगवार के मुख्य आरोपी ने जेल में की आत्महत्या, चार पुलिसकर्मी सस्पेंड | ujjain main accused of durlabh kashyap killing jump and suicide | Patrika News
उज्जैन

गैंगवार के मुख्य आरोपी ने जेल में की आत्महत्या, चार पुलिसकर्मी सस्पेंड

पिछले माह ही हिस्टीशीटर दुर्लभ कश्यप की गैंगवार में हो गई थी हत्या…।

उज्जैनNov 02, 2020 / 01:08 pm

Manish Gite

mg_1.png

उज्जैन। पिछले माह गैंगवार में मारे गए दुर्लभ कश्यप के हत्यारे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। जेल में मौत खुदकुशी के बाद जेल अधीक्षक अलका सोनकर समेत चार जेल कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। सूचना के बाद जेल विभाग भी सक्रिय हो गया है। उज्जैन कलेक्टर समेत जिला प्रशासन इस मामले की जांच में जुट गया है। जेल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि दुर्लभ कश्यप हत्याकांड का मुख्य आरोपी पहले छत पर चढ़ा और उसके बाद उल्टे मुंह कूद गया। इसके चलते उसके सिर में गहरी चोट आई। उपचार के लिए उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।

 

पिछले माह ऐसे की थी हत्या

उज्जैन के हिस्ट्रीशीटर बदमाश दुर्लभ कश्यप की पुरानी रंजिश के चलते 7 सितंबर को हत्या कर दी गई थी। गौरतलब है कि सोशल मीडिया के जरिए शहर में अपना खौफ फैलाने के लिए की गई पोस्ट्स में भी कश्यप का नाम चर्चा में था। दुर्लभ कश्यप हमेशा अपने माथे पर गोल टीका, आंकों में काजल और गले में ब्लेक कपड़ा डालता था। इस कारण भी वो अपनी लाइप स्टाइल के कारण चर्चित रहता था।

 

जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में हमालवाड़ी स्थित चाय की दुकान के सामने यह घटना हुई। 6 और 7 सितंबर की दरमियानी रात डेढ़ बजे दुर्लभ दोस्तों के साथ वहां गया था। इसी बीच शहनवाज, उसका भाई और उसके कुछ साथी भी पहुंच गए थे। दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस बीच दुर्लभ ने शहनवाज पर फायर कर दिया, जिससे वो घायल हो गया। शहनवाज के साथियों ने भी जवाब में हमला कर दिया और दुर्लभ को चाकू से गोद दिया, इसके बाद इसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद घायल शहनवाज को अस्पताल लेकर गए, जहां से उसे इंदौर रैफर किया गया है। मामले में कुछ आरोपी और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। दुर्लभ कश्यप पर करीब 8 से 9 गंभीर अपराध दर्ज थे। वहीं, शहनवाज, उसके भाई और साथियों पर भी कई गंभीर अपराध दर्ज हैं।

 

इसलिए फेमस हुआ दुर्लभ

दो साल पहले दुर्लभ कश्यप ने अपनी फेसबुक वाल पर एक पोस्ट डालकर दहशतगर्दी फैलाने का काम शुरू कर दिया। उसे बकायदा इसके लिए रेट तक तय कर दिए थे। पुलिस ने अक्टूबर 2018 में उस समय इस नई गैंग के 23 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था, जो कि कम उम्र के थे। इनमें कुछ नाबालिग भी थे। गुंडागर्दी, मारपीट, लोगों को डराने के मामले में केस दर्ज हुआ था।


ऐसे फैलाते थे दहशत

दुर्लभ कश्यप का फेसबुक पर स्टेट्स है कि वह कुख्यात बदमाश, हत्यारा और अपराधी है कोई-सा भी विवाद हो, कैसा भी विवाद हो, तो उससे संपर्क करें। इसी के साथ इन लोगों की प्रोफाइल पर हथियारों के साथ पोस्ट, धमकाने और दहशत फैलाने वाली पोस्ट भी डाली जाती थी।

-गैंग के लोगों की फेसबुक आइडी का संचालन करने के लिए भी एक टीम बना रखी है। जो दहशत फैलने वाली पोस्ट करते थे। इस आइडी से जेल में बंद लोगों की भी फोटो पोस्ट की गई थी।

 

गैंग के सदस्यों का ड्रेसकोड

अपराध की दुनिया में कदम रखने वाले नए लड़कों ने अपनी गैंग का ड्रेस कोड भी निर्धारित किया। सभी लोग माथे पर गोल टीका लगाते थे। साथ ही आंखों में काजल, गले में ब्लेक कलर का कपड़ा डालते थे। यह सभी बड़े बाल भी रखते थे। खुद की लाइफ स्टाइल को काफी अलग कर रखा था। यह हर तरह का नशा भी करते हैं। हालांकि अपराध करते समय यह किसी भी प्रकार का नशा नहीं करते थे।

Home / Ujjain / गैंगवार के मुख्य आरोपी ने जेल में की आत्महत्या, चार पुलिसकर्मी सस्पेंड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो