
साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 217983 मतदाता थे, और उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार पारस जैन को 77271 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार महंत राजेंद्र भारती को 51547 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 25724 वोटों से चुनाव हार गए थे।
साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में उज्जैन उत्तर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार पारसचंद्र जैन ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 72815 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार विवेक जगदीश यादव को 47966 वोट मिल पाए थे, और वह 24849 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे।
साल 2008 में उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार पारस जैन को कुल 49573 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. बटुक शंकर जोशी दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 27661 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 21912 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे।
राजनीतिक इतिहास
उज्जैन उत्तर सीट के राजनीतिक इतिहास पर नजर डालें तो यह सीट लंबे समय से ही बीजेपी की ही रही है, लेकिन 33 सालों में सिर्फ एक बार 1998 में इस सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी को जीत हासिल हुई थी, लेकिन फिर 2003, 2008, 2013 और 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी पारस जैन को ही जीत हासिल हुई है. बीते 20 सालों में 2003 से लेकर 2018 तक कांग्रेस ने इस सीट पर अपने प्रत्याशियों को भी बदला लेकिन बावजूद इसके इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी को ही जीत मिलती रही है।
Updated on:
04 Dec 2023 11:22 am
Published on:
02 Nov 2023 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
