
उज्जैन के एक गणेश पंडाल में तमिलनाडु सरकार के मंत्री उदयनिधि स्टालिन का अनूठा विरोध किया गया। गणेश पंडाल के पैरपोछ (डोरमैट) पर स्टालिन का फोटो लगा गिया। लोगों को इस पर से गुजरकर निकलना पड़ रहा है। आयोजकों की मंशा है कि सनातन धर्म को लेकर गलत बयानबाजी के आरोपी स्टालिन के चित्र से पैर पोछकर श्रद्धालु गणेश पंडाल में प्रवेश करें।
गुदरी चौराहा पर शिप्रा नवयुवक मंडल सर्व हिंदू समाज ने 25 फीट ऊंची गणेश प्रतिमा की स्थापना की। मंडल के आयोजन का यह 35वां वर्ष है। पंडाल के प्रवेश द्वार पर तमिलनाडु सरकार के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के फोटो को पैर पोछ के रूप में उपयोग किया जा रहा है।
शिप्रा नवयुवक मंडल सर्व हिंदू समाज के रितेश माहेश्वरी ने बताया कि उदय निधि स्टालिन सनातन धर्म को डेंगू, मलेरिया मानते हैं और इसे खत्म करने की बात करते हैं। इसका हम पुरजोर विरोध करते हैं। इसीलिए हमने गणेश पंडाल के प्रवेश और निर्गम द्वार पर उदय निधि स्टालिन के फोटो को पैर पोछ के रूप में लगाया है।
Updated on:
28 Sept 2023 07:14 pm
Published on:
28 Sept 2023 07:12 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
