30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

weather update: बिगड़ सकता है मौसम, इन जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट

मौसम विभाग की चेतावनी, उज्जैन और इंदौर संभागों के जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका...।

2 min read
Google source verification
imd.png

weather update

उज्जैन। मालवा के जिलों में भी मानसून मेहरबान हो गया है। कुछ दिनों से रुक-रुककर बारिश का दौर चल रहा है। हालांकि उमस से अब भी लोग बेहाल हैं। वहीं मौसम विभाग ने उज्जैन-इंदौर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश और कहीं-कहीं बिजली गिरने की चेतावनी दी है।

उज्जैन और इंदौर संभागों के जिलों के लिए मौसम विभाग ने एक बार फिर चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने इस बार इन संभागों में अच्छी बारिश की उम्मीद जताई है। हालांकि इन जिलों में अब भी उमस से लोग बेहाल हो रहे हैं। जब बारिश नहीं होती है तो तेज धूप में और अधिक गर्मी पड़ने लगती है। हालांकि जल्दी ही इससे राहत की उम्मीद जताई जा रही है।

मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर कहा है कि उज्जैन और इंदौर संभागों के जिलों में कहीं कहीं बिजली चमकने और कुछ इलाकों में बिजली गिर सकती है। इसके अलावा बारिश भी होगी। मौसम विभाग की यह चेतावनी अगले 24 घंटों के लिए जारी की गई है।

इन जिलों में बिजली गिरने की संभावना
प्रदेश के शहडोल, होशंगाबाद, चंबल एवं उज्जैन संभागों के जिलों में बिजली गिरनी की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा है कि इन संभागों के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली भी चमकेगी।

यहां होगी बारिश
मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी संभागों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग ने बुलेटिन जारी कर कहा है कि प्रदेश के होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन संभागों के जिलों ज्यादातर इलाकों में बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

क्या कहते हैं विशेषज्ञ


पिछले 24 घंटों का हाल
पिछले 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में बारिश का दौर जारी है। इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर और चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा शेष संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई।

यहां हुई बारिश
प्रदेश के झाबुआ, सेंधवा 7, अलीपुर में 5, मझौली, चाचौड़ा, मल्हारगढ़, घाटी गांव में 4,रानापुर, श्योपुरकलां, रेहटी, टिमरनी, मोमन बडोदिया, खंडवा में 3, बाजना, अशोकनगर, ब्यावरा, देपालपुर, करेरा, नलखेड़ा, भानपुरा एवं सिवनी में 2 सोमी बारिश दर्ज की गई।