31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुल्गारिया से मेडल ले आई भारत की बेटी, 30 देशों में हुआ मुकाबला

Wrestler priyanshi prajapat - उज्जैन की रेसलर प्रियांशी ने अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप में मंगोलियन को पछाड़कर हासिल किया तीसरा स्थान

2 min read
Google source verification
ujjain1.jpg

,,

उज्जैन। बुल्गारिया (bulgaria) में तीस देशों के बीच हुई इंटरनेशनल रेसलिंग चैम्पियनशिप (wrestling champion) में उज्जैन (भारत) की बेटी ने तीसरा स्थान बनाकर ब्रांज मेडल हासिल किया। सामान्य परिवार की उज्जैन की प्रियांशी प्रजापत (Wrestler priyanshi prajapat) के पिता मुकेश प्रजापत भी कभी कुश्ती के नेशनल प्लेयर रहे हैं। जबकि उसकी बड़ी बहन भी रेसलर है। बुल्गारिया में हुई इस चैम्पियनशिप में 30 देशों के खिलाडिय़ों ने अपनी कुश्ती का जौहर दिखाया, जिनमें से मंगोलियन को पछाड़कर प्रियांशी ने ब्रांज मेडल पर कब्जा जमाया।

बता दें कि प्रियांशी को उसके पिता व माता ने कभी हतोस्साहित नहीं किया बल्कि अपने सभी बच्चों को बराबरी से मदद की। पिता मुकेश का कहना है कि उन्होंनें कभी बेटी और बेटे में अंतर नहीं किया। पिता के अनुसार सबसे बड़ी बेटी, जो रेसलर थी, ब्रेनहेमरेज के कारण चल बसी। वहीं दूसरे नंबर की बेटी भी रेसलर है।

तीसरे नंबर पर प्रियांशी तथा सबसे छोटा बेटा है, जो अभी कुश्ती के दावपेंच सीख रहा है। प्रियांशी का परिवार काफी सामान्य है, जो दो कमरों में अपना गुजारा कर रहा है। बावजूद इसके पिता व माता ने अपने बच्चों के लालन-पालन में कोई कमी नहीं रखी। इस उपलब्धि के बाद उज्जैन पहुंची प्रियांशी के सम्मान में रविवार को समारोह आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल हुए। प्रियांशी अभी भोपाल से पढ़ाई कर रही है। मंत्री यादव ने उसकी फीस मॉफ कराने के साथ अलग से आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया। रविवार को जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष उमेश ठााकुर ने सम्मान समारोह आयोजित किया गया। संघ के सचिव सुरेंद्र यादव ने बताया कि समारोह में मंत्री यादव के साथ ओलम्पियन पप्पु पहलवान अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

यह है प्रियांशी का रेकॉर्ड

खेलो इंडिया 2019 में प्रियांशी ने ब्रांज मेडल जीता था। इसी प्रकार 2020 में खेलो इंडिया में गोल्ड तथा 2021 में भी गोल्ड जीत चुकी है। इससे पहले प्रियांशी ने 2018 में सोनीपत में हुई नेशनल चैम्पियनशिप में भी 2 गोल्ड मेडल जीते थे। प्रियांशी अब 1 से 5 सितंबर तक केरला में होने वाले नेशनल टूर्नामेंट खेलने की तैयारी कर रही हैं। प्रियांशी का कहना है कि अभी उसने ब्रांज जीता, लेकिन भविष्य में वह इंटरनेशनल चैम्पियनशीप में गोल्ड मेडल हासिल करना उसका सपना है, जिसे वह पूरा करेगी।


यह भी पढ़ेंः पीएम आवास योजना में फर्जी दस्तावेज लगाने वाले जाएंगे जेल, आप पर भी है नजर