24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखें VIDEO: महाकाल मंदिर के बाहर WWE FIGHT, हैरान रह गए देखने वाले

दर्शनार्थी फाइटिंग देखकर सहम उठे। चंद कदमों की दूरी पर है पुलिस थाना और चौकी, फिर भी नहीं पहुंच सके।

2 min read
Google source verification
patrika

WWF,crime,ujjain news,mahakal,Mahakal Temple,ujjain mahakal,ujjain mahakal temple,Ujjain Mahakal Mandir,

उज्जैन. श्रीमहाकालेश्वर मंदिर के बाहर शनिवार रात करीब 10.30 बजे हार-फूल-प्रसाद वालों के बीच झगड़ा हो गया। यह लड़ाई जिसने भी देखी, उसे डब्ल्यूडब्ल्यूएफ की फाइटिंग याद आ गई। युवक ने पाइप-पत्थर और लात-घूसों से दो महिलाओं व एक अन्य युवक की जमकर धुनाई कर दी। दूसरे पक्ष की महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं, उन्होंने एक-दूसरे के बाल नौंचे, कपड़े तक फाड़ डाले।

सुरक्षा पर सवाल...
महाकाल मंदिर के चंद कदमों की दूरी पर ही पुलिस थाना और मंदिर के मुख्य द्वार पर पुलिस चौकी स्थापित है। जहां हर समय पुलिस बल तैनात रहता है। हार-फूल वालों की इस जबर्दस्त लड़ाई के दौरान कोई पुलिस वाला यहां नहीं मौजूद था। दूर-दराज से मंदिर दर्शन करने आए दर्शनार्थी लड़ाई देख सहम उठे।

ऐसा लगा मानों कोई दंगल चल रहा हो
सड़क किनारे बैठकर हार, फूल, प्रसादी बेचने वाले महिला-पुरुष जमकर भिड़ गए। ऐसा लग रहा था, मानों दंगल या विदेशी कुश्ती चल रही हो। घटना के दो अलग-अलग दृश्य सामने आए हैं। इसमें दो महिला और एक युवक का विवाद चल रहा है। इस बीच एक लड़के ने युवक को पीटना शुरू कर दिया, फिर क्या था... युवक तो पाइप लेकर महिलाओं पर पिल पड़ा।

फ्री स्टाइल कुश्ती याद आ गई
युवक ने बालक और दो महिलाओं को पीटना शुरू कर दिया। मारपीट के दृश्य किसी फिल्म के फाइटिंग सीन, फ्री स्टाइल कुश्ती या डब्ल्यूडब्ल्यूएफ से कम नहीं थे। दौड़ते और हवा में उछलकर दांव लगाते हुए युवक अकेला ही दूसरे पक्ष के लड़के और महिलाओं को पीटने में लगा रहा।

लोग बनाते रहे वीडियो
एक अन्य घटना में महिलाओं की अपशब्दों के साथ जमकर भिड़ंत हुई। घटना के दौरान लोग वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने उन्हें अलग करने का प्रयास नहीं किया। इसके अलावा आस-पास कोई पुलिसकर्मी नहीं था। सोशल मीडिया पर महाकाल मंदिर की डब्ल्यूडब्ल्यूएफ फाइटिंग के रूप में दोनों क्लिपिंग चल रही हैं। सूत्रों का कहना है कि घटना शनिवार रात करीब 10.३० बजे की है।

राहुल पिता दयाराम केवट निवासी जयसिंहपुरा ने राकेश पिता बनेसिंह कहार निवासी कहारवाड़ी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जबकि दूसरे पक्ष से राकेश ने जितेंद्र पिता तेजू कहार व राहुल पिता दयाराम के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है।

इनका कहना है...
महाकाल मंदिर के बाहर हार-फूल वालों के बीच मारपीट और विवाद की सूचना मिली है। महाकाल पुलिस को मंदिर के आसपास सुरक्षा इंतजाम और जवान तैनात करने को कहा है। इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होगी।
- आरके राय, सीएसपी