
महाकाल के दर्शन करने गुजरात से आये थे 3 युवक, क्षिप्रा में स्नान के दौरान डूबे, दो को बचाया गया, एक की मौत
उज्जैन/ मध्य प्रदेश की धर्मनगरी उज्जैन में रविवार को हरियाली अमावस्या के मौके पर दर्दनाक हादसा हो गया। बाबा महाकाल के दर्शन करने आए 3 युवक क्षिप्रा नदी में स्थान के दौरान डूब गए। हालांकि, इनमें से दो युवकों को तो रेस्क्यू कर बचा लिया गया है, लेकिन उत्तर प्रदेश से आए 21 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। नदी से युवक का शव निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
दो लोगों को बचाया गया, एक की मौत
जानकारी के मुताबिक, गुजरात के सूरत शहर से 10 लोग महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आए थे। इनमें से रवि गुप्ता, विष्णु दुबे और ब्यास क्षिप्रा नदी पर नहाने पहुंचे। यहां के राम घाट पर भीड़ अधिक होने की वजह से तीनों सिद्धा आश्रम के पास स्थित घाट पर नहाने चले गए। यहां अचानक तीनों डूबने लगे, चीख-पुकार की आवाज सुनकर घाट पर तैनात बचाव दल के सदस्य तुरंत ही नदी में कूदे और उन्होंने विष्णु और ब्यास को सकुशल निकाल लिया, लेकिन, 21 वर्षीय रवि पिता शिव शंकर गुप्ता को बचाने में असफल रहे।
गुजरात से आए थे श्रद्धालू
टूरिस्ट टीम के सभी 10 सदस्य उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। ये सभी सूरत की कपड़ा फैक्ट्री में काम करते हैं। सावन माह में भगवान महाकाल के दर्शन और शिप्रा में स्थान के लिए उज्जैन आए थे। गौरतलब है कि बीते रविवार को भी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से संदीप शर्मा और विशाल तिवारी महाकाल के दर्शन करने आए थे, दोनों ही रामघाट पर स्नान करने के दौरान डूब गए थे। इनमें से विशाल को तो बचा लिया गया था, लेकिन संदीप की डूबने से मौत हो गई थी।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आधी रात को बुलाई आपात बैठक - देखें Video
Updated on:
08 Aug 2021 05:13 pm
Published on:
08 Aug 2021 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
