10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

टाइगर रिजर्व में दो बाघों के शव मिलने से फैली सनसनी, प्रबंधन जता रहा ये आशंका

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन का मानना है कि आपसी संघर्ष के चलते दोनों बागों की जान गई होगी। जांच में जुटा पार्क प्रबंधन।

2 min read
Google source verification
news

टाइगर रिजर्व में दो बाघों के शव मिलने से फैली सनसनी, प्रबंधन जता रहा ये आशंका

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के अंतर्गत आने वाले बांधवगढ टाइगर रिजर्व के ताला कोर एरिया में एक के बाद एक दो बागों के शव मिलने से सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि यहां मंगलवार रिजर्व प्रबंधन के अफसरों को एक बाघ का शव मिलने की सूचना मिली थी, जिसकी जांच अभी चल ही रही थी कि एक दिन बाद बुधवार को करीब दो किमी दूर एक और बाघ का शव मिल गया है। इस संबंध में सीसीएफ एल.एल उइके ने मीडिया को बताया कि पार्क प्रबंधन का शुरुआती अनुमान है कि दोनों बाघों की मौत आपसी संघर्ष की वजह से हुई है। फिलहाल मामले की जांच के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।

बताया जा रहा है कि ताला कोर एरिया के किला पहुंच मार्ग में कक्ष क्रमांक 317 के पास गश्ती दल को संदिग्ध परिस्थिति में 7 वर्षीय नर बाघ का शव मिला। उन्होंने इसकी जानकारी बीटीआर प्रबंधन को दी। इसके बाद प्रबंधन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल के बाद बाघ का शव पीएम के लिए रवाना करवाया। शुरुआती जांच के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि बाघ के कंधे, गले और शरीर में चोटों के निशान मिले हैं। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद बाघ के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- क्रिस्मस को लेकर शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों को दे दिया अजब-गजब अल्टीमेटम, बना चर्चा का विषय


दूसरे दिन एक बाघ का शव और मिला

वहीं दूसरे दिन बुधवार को सीसीएफ एलएल उइके ने बताया कि जहां बाघ का शव मिला उससे दो किमी दूर एक और बाघ की लाश मिली है। प्रबंधन ने बताया कि बाघ की मौत का कारण आपसी संघर्ष माना जा रहा है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उप संचालक पीके वर्मा ने बताया कि दोनों मामलों की जांच की जा रही है।