
टाइगर रिजर्व में दो बाघों के शव मिलने से फैली सनसनी, प्रबंधन जता रहा ये आशंका
मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के अंतर्गत आने वाले बांधवगढ टाइगर रिजर्व के ताला कोर एरिया में एक के बाद एक दो बागों के शव मिलने से सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि यहां मंगलवार रिजर्व प्रबंधन के अफसरों को एक बाघ का शव मिलने की सूचना मिली थी, जिसकी जांच अभी चल ही रही थी कि एक दिन बाद बुधवार को करीब दो किमी दूर एक और बाघ का शव मिल गया है। इस संबंध में सीसीएफ एल.एल उइके ने मीडिया को बताया कि पार्क प्रबंधन का शुरुआती अनुमान है कि दोनों बाघों की मौत आपसी संघर्ष की वजह से हुई है। फिलहाल मामले की जांच के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।
बताया जा रहा है कि ताला कोर एरिया के किला पहुंच मार्ग में कक्ष क्रमांक 317 के पास गश्ती दल को संदिग्ध परिस्थिति में 7 वर्षीय नर बाघ का शव मिला। उन्होंने इसकी जानकारी बीटीआर प्रबंधन को दी। इसके बाद प्रबंधन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल के बाद बाघ का शव पीएम के लिए रवाना करवाया। शुरुआती जांच के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि बाघ के कंधे, गले और शरीर में चोटों के निशान मिले हैं। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद बाघ के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
दूसरे दिन एक बाघ का शव और मिला
वहीं दूसरे दिन बुधवार को सीसीएफ एलएल उइके ने बताया कि जहां बाघ का शव मिला उससे दो किमी दूर एक और बाघ की लाश मिली है। प्रबंधन ने बताया कि बाघ की मौत का कारण आपसी संघर्ष माना जा रहा है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उप संचालक पीके वर्मा ने बताया कि दोनों मामलों की जांच की जा रही है।
Published on:
20 Dec 2023 06:24 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
