
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 के मतदान के दौरान एक महिला स्वास्थ्यकर्मी से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। मामला उमरिया जिले का है जहां एक महिला स्वास्थ्यकर्मी ने एसडीओ पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जिस एसडीओ पर छेड़छाड़ का आरोप है उसे इलेक्शन के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। पीड़िता आदिवासी है जिसकी शिकायत पर पुलिस ने धारा 354 सहित एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
बहाने से कमरे में बुलाकर की छेड़छाड़- पीड़िता
महिला स्वास्थ्यकर्मी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि वोटिंग के दिन करीब पौने 3 बजे वो मतदान क्रमांक पर ड्यूटी कर रही थी इसी दौरान उसके मोबाइल पर सेक्टर ऑफिसर पंकज गुप्ता अनुविभागीय अधिकारी पीआईयू उमरिया का फोन आया। फोन पर अधिकारी ने कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं लग रही है, वो मतदान वाले कमरे के बगल के कमरे में हैं प्लीज आ जाओ..जैसे ही वो पहुंची तो पंकज गुप्ता ने गलत नीयत से उसका बांया हाथ पकड़ा और अपनी ओर खींच लिया। वो अनबेलेंस होकर उनके ऊपर जा गिरी जिसके बाद उसके साथ छेड़छाड़ शुरु कर दी। वो किसी तरह खुद को छुड़ाकर बाहर आई और उच्च अधिकारियों को पूरी घटना बताई व थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता के मुताबिक चुनाव ड्यूटी से एक दिन पहले ही उसका परिचय पंकज गुप्ता से हुआ था।
यह भी पढ़ें- Sex Racket पकड़ाया, स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था गंदा काम
अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज
पीड़ित महिला स्वास्थ्यकर्मी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पंकज गुप्ता के खिलाफ धारा 354 सहित एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी अधिकारी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है।
यह भी पढ़ें- मोहब्बत के साथ मिली मौत, गर्लफ्रेंड से मिलने गया था युवक, जानिए फिर क्या हुआ
Updated on:
19 Nov 2023 05:45 pm
Published on:
19 Nov 2023 05:40 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
