
जीवन में लक्ष्य लेकर बढ़ें आगे, तभी मिलेगी सफलता : न्यायाधीश
उमरिया. युवा लक्ष्य लेकर आगें बढ़े जीवन में निराशा नही आनें दें। स्वामी विवेकानंद ने कहा था उठो, जागों तब तक चलते रहो जब तक कि लक्ष्य न मिल जाए। इसी तरह पूर्व राष्ट्रपति डा एपी अब्दुल कलाम ने भी संघर्ष का रास्ता चुनकर निराशा से दूर रहते हुए देश के सर्वोच्च पद को धारण किया। प्रत्येक मनुष्य के जीवन में निराशा आती है किंतु उस निराशा को हावी नही होने देना ही जीवन की सफलता की कुंजी है। इसके लिए पांच सूत्र है निष्काम भाव से काम, कर्म की निरंतरता, अकर्म से विरक्ती, अहंकार का त्याग, समर्पण, अच्छा आचरण तथा समन्वय। युवा देश की शक्ति होते है। समाज तथा देश एवं अभिभावक इन युवाओं की सफलता की ओर टकटकी लगाये रहता है। इसलिए सभी युवाओं को सकारात्मक सोच के साथ सीमित उर्जा का उपयोग लक्ष्य प्राप्त करने के लिए करना चाहिए। उक्त आशय के विचार जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरूण सिंह ने आज रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय कैरियर मेला के शुभारंभ अवसर पर युवाओ को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
कार्यक्रम प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश सुरेंद्र शर्मा विशिष्ट अतिथि थे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य सीबी सोधिंया, उत्कृष्ट महाविद्यालय के प्राचार्य डा अभय पाण्डेय, चंदिया महाविद्यालय की प्राचार्य हेमलता, कार्यक्रम की समन्वयक हर्षा चचाने सहित महाविद्यालयों के प्रध्यापक , जिला विधिक सहायता अधिकारी प्रदीप सिंह, जी एम व्यापार एवं उद्योग केंद्र, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा महाविद्यालयीन छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि वर्तमान परिवेश में रोजगार विद्यार्थियों के लिए चैलेंज बन गया है। हुनर को रोजगार मे बदलने के मार्गदर्शन हेतु कैरियर मार्गदर्शन मेलों का आयोजन किया जाता है। उत्कृष्ट महाविद्यालय के प्राचार्य डा अभय पाण्डेय ने कहा कि एक समय था , जब रोजगार के सीमित अवसर हुआ करते थे, मार्गदर्शन देने वाले भी नही हुआ करते थे। आज प्रतिस्पद्र्धा के युग में जहां शिक्षा के प्रकार बदले है वहीं रोजगार के अवसर भी बढे है। कैरियर मार्गदर्शन का आशय आपका रोजगार आपके द्वार है।
यह प्रदेश सरकार की अभिनव पहल है। इसका लाभ विद्यार्थियों को लेना चाहिए। आपने कहा कि विद्यार्थी शिक्षा काल से ही अपना लक्ष्य निर्धारित करके भविष्य की तैयारी करें तो सफलता अवश्य मिलेगी। महाविद्यालय के प्राचार्य डा सीबी सोंधियां ने स्वामी विवेकानंद द्वारा दिये गये उदबोधनों का उदाहरण देते हुए कहा कि जीवन मे आगें बढने हेतु लक्ष्य तय करने होगे। विद्यार्थियों को आज विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के पर्याप्त अवसर है। उसी की जानकारी कैरियर मार्गदर्शन शिविर के माध्यम से दी जा रही है। युवा इसका लाभ उठाये। कैरियर मार्गदर्शन शिविर की समन्वयक डा हर्षा चचाने ने कहा कि आज प्रशासनिक, सेना, रेल, बैंिकंग, एनजीओं , विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता वाले रोजगार उपलब्ध है। जरूरत है समय पर जानकारी प्राप्त कर उसके लिए प्रयास करने की। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक डॉ. स्वामी द्वारा किया गया । कार्यक्रम में नेहरू कान्वेंट स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा मां सरस्वती की वंदना, स्वागत गीत तथा देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई जिसका संयोजक निशक्त समाजसेवी सोहन चौधरी द्वारा किया गया।
मेला परिसर में विभिन्न विकास विभागों द्वारा लगाई गई छायाचित्र प्रदर्शनी
रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय कैरियर मेला में युवाओं को शासन द्वारा संचालित स्वरेाजगार योजनाओ की जानकारी देने के उददेश्य से कार्यक्रम स्थल पर जनसंपर्क विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, आईटीआई, पालीटेक्निक, मत्स्य पालन विभाग, शिक्षा विभाग तथा आम जन को उनके कानूनी अधिकारों को जानने तथा शासन द्वारा दी जाने वाली सहायताओं की जानकारी देने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा भी प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका अतिथियों तथा विद्यार्थियों द्वारा अवलोकन किया गया।
Published on:
13 Feb 2019 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
