27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 से 24 वार्डों की हुई नपा उमरिया

कभी भी बज सकता नपा का चुनाव बिगुल

2 min read
Google source verification
Napa Umaria from 15 to 24 wards

Napa Umaria from 15 to 24 wards

उमरिया. नगर पालिका उमरिया में वार्डों की संख्या 15 से बढ़ा कर 24 कर दी गई है। कलेक्टर द्वारा प्रेषित प्रस्ताव के अनुसार मप्र नगर पालिका अधिनियम 1961 के धारा 29 की उपधारा एक द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए राज्य सरकार द्वारा नगर पालिका परिषद उमरिया के वार्डों की सीमा के निर्धारण का प्रकाशन दो मई को किया जा चुका है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी माल सिंह ने बताया है कि मध्यप्रदेश नगर पालिका अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए वार्डों का नियम 1994 के तहत नगर पालिका परिषद उमरिया के अंतर्गत आने वाले वार्डों के निर्वाचन हेतु यथास्थिति अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं सभी वर्ग के महिलाओं के लिए स्थानों में आरक्षण की कार्यवाही 31 मई को कलेक्ट्रेट सभागार में दोपहर 12 बजे से की जाएगी उक्त कार्यवाही में इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित हो सकते हैं। गौरतलब है कि नगर पालिका परिषद का कार्यकाल विगत 11 फरवरी को ही समाप्त हो चुका है। नगर में वार्डों को बढ़ाए जाने संबंधी याचिका हाईकोर्ड जबलपुर में लंबित होने के कारण चुनाव तय समय पर नहीं हो सके। इसी बीच शासन द्वारा वार्डों को बढ़ाये जाने का निर्णय ले लिया गया, जो कि अब पूर्ण हो चुका है। जानकारों के मुताबिक वार्डों का आरक्षण एवं मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन के बाद राज्य निर्वाचन आयोग कभी भी चुनावों की घोषणा कर सकता है। उमरिया नगर पंचायत कुल जनसंख्या ३३११४ बताई गई है और नये वार्ड और उनकी संख्या इस प्रकार हैं। रानी दुर्गावती वार्ड जनसंख्या 1391, लालबहादुर शास्त्री वार्ड जनसंख्या 1267, संजय गांधी वार्ड जनसंख्या 1376, एपीजे अब्दुल कलाम वार्ड जनसंख्या 1484, शहीद भगत सिंह वार्ड जनसंख्या 1247, छत्रपति शिवाजी वार्ड जनसंख्या 1566, इंदिरा गांधी वार्ड जनसंख्या 1415, राजीव गांधी वार्ड जनसंख्या 1376, महावीर स्वामी वार्ड जनसंख्या 1417, पं. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड जनसंख्या 1448, पं. जवाहर लाल नेहरू वार्ड जनसंख्या 1286, संत रविदास वार्ड जनसंख्या 1305, शहीद हेमू कालाणी वार्ड जनसंख्या 1269, महाराणा प्रताप वार्ड जनसंख्या 1292, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड जनसंख्या 1235, बाबा फूल सिंह वार्ड जनसंख्या 1380, संत कबीर वार्ड जनसंख्या 1470, डॉ. भीमराव अंबेडकर वार्ड जनसंख्या 1365, रानी अवंतीबाई लोधी वार्ड जनसंख्या 1669, महात्मा गांधी वार्ड जनसंख्या 1560, डॉ. राममनोहर लोहिया वार्ड जनसंख्या 1518, बिरसा मुण्डा वार्ड जनसंख्या 1422, चंद्रशेखर आजाद वार्ड जनसंख्या 1154 और मौलाना अबुल कलाम वार्ड जनसंख्या 1302 है।