15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीआइसीएसई 6 मई को घोषित करेगा 10वीं का परीक्षा परिणाम

ISC Class 12th board exam results 2016, ISCE Class XII Exam Result 2016, Council for the Indian School Certification Examination Results 2016, Council for the Indian School Certification Exam Results 2016, CISCE Class XII Exam Result 2016, CISCE Class XII 2016 Exam Result

less than 1 minute read
Google source verification

image

Deepak Mishra

May 05, 2016

द काउंसिल फॉर दी इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन (सीआइसीएसई) बोर्ड ने 10वीं (आइसीएससी) के परीक्षा परिणामों की तिथि घोषित कर दी है। यह परिणाम छह मई को शाम तीन बजे काउंसिल के पोर्टल पर ऑनलाइन देखे जा सकते हैं। यही नहीं, अपनी यूनिक आइडी को एक नंबर पर मैसेज करने से भी छात्र परीक्षा परिणाम जान सकते हैं।

गौरतलब है कि इस बार परीक्षा परिणाम विगत वर्ष की तुलना में दो सप्ताह पहले आ गया है। अबकी बार बोर्ड ने परीक्षा परिणाम तैयार करने में लाइव इंक कैरेक्टर रेकॉग्नीशन का प्रयोग किया गया है और देश के किसी भी बोर्ड द्वारा यह अपनी तरह का पहला प्रयोग है। ये परिणाम काउंसिल के करियर पोर्टल पर भी उपलब्ध होंगे।

छात्र अपना परीक्षा परिणाम 9248082883 पर अपनी यूनिक आइडी मैसेज करके भी जान सकते हैं। यदि किसी छात्र को परीक्षा परिणाम से संबंधित कोई परेशानी हो तो वह 022-67226106 पर फोन कर पूछ सकता है।

छात्र ऐसे देख सकते हैं परीक्षा परिणाम

आईएससी 2016 परीक्षाओं के परिणाम जानने के लिए छात्रों को काउंसिल के करियर पोर्टल पर जाना होगा, जहां प​रीक्षा परिणामों की जानकारी काउंसिल की वेबसाइट (www.cisce.org) पर उपलब्ध होंगे। एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट की जानकारी हासिल की जा सकती है। स्कूलों को काउंसिल के करियर्स पोर्टल पर प्रिंसिपल्स की लॉगिन आईडी और पासवर्ड के ​जरिए लॉगिन करना होगा।

एमएमएस से परीक्षा परिणाम की जानकारी प्राप्त करने के लिए छात्रों को 'न्यू मेसेज' बॉक्स में अपनी यूनीक आईडी टाइप करनी होगी, जैसे ICSE/ISC 1234567 और 09248082883 पर भेजना होगा।