15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1.33 लाख नौकरी मांगने पहुंचे, 21% को ही मिला भरोसा

 प्रदेश में बेरोजगारी की कतार बढ़ती जा रही है और रोजगार घट रहा है। राज्य सरकार ने दिसंबर में करीब 10 दिन प्रदेशभर में रोजगार मेले लगाए। 1

2 min read
Google source verification

image

kamlesh sharma

Jan 21, 2016

प्रदेश में बेरोजगारी की कतार बढ़ती जा रही है और रोजगार घट रहा है। राज्य सरकार ने दिसंबर में करीब 10 दिन प्रदेशभर में रोजगार मेले लगाए। 1.33 लाख से ज्यादा बेरोजगार नौकरी की आस में आए, लेकिन सिर्फ 21 प्रतिशत को ही रोजगार का आश्वासन मिला।
रोजगार मेले का जिम्मा श्रम एवं रोजगार विभाग को दिया गया।

1138 कम्पनियों के प्रतिनिधि आए, लेकिन रोजगार का वादा सिर्फ 28,700 से ही कर पाए। करीब 12 हजार को स्वरोजगार और 33 हजार से ज्यादा को प्रशिक्षण की राह दिखा दी गई। 60 हजार बेरोजगारों को मायूस लौटना पड़ा। जयपुर शहर में ही दो रोजगार मेले लगाए थे। 94 कम्पनियां आईं, 7800 लोग पहुंचे, पर रोजगार का वादा मिला सिर्फ 1142 को।

सरकारी भर्तियां भी ज्यादा नहीं
सरकार ने 2013 से लेकर अक्टूबर, 2015 तक करीब 60 हजार को नियुक्ति दी। इनमें करीब चार हजार अनुकम्पा नियुक्तियां थीं। 1.21 लाख पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन है। भाजपा ने सरकार में आने से पहले 15 लाख को रोजगार देने का वादा किया था, जो दूर की कौड़ी नजर आ रहा है।

जिलाकम्पनियांबेरोजगारनौकरी
आईंपहुंचेका भरोसा
जयपुर9478001142
चित्तौडग़ढ़112150360
कोटा303200155
बीकानेर283500448
जोधपुर163000319
दौसा2825001091
टोंक2335001087
उदयपुर3650001050
बारां333000855
चूरू122000341
सीकर211500321
भरतपुर4050001822
धोलपुर2530001075
झुंझुनंू194400709
झालावाड़403800569
राजसमंद423000859
हनुमानगढ़335000452
प्रतापगढ़-233000712
बांसवाड़ा3040001249
डंूगरपुर404150982
नागौर263800384
जैसलमेर202500219
अलवर103220004049
सिरोही402700875
करौली263000561

संबंधित खबरें

बूंदी273500251
बाड़मेर302700404
स.माधोपुर293000337
अजमेर5250002361
भीलवाड़ा3140001269
गंगानगर444500356
पाली494000356
जालौर372700842