2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गारमेंट कंपनी की बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर लगी भीषण आग, धू-धू कर जल उठा वॉशिंग एरिया, सभी सुरक्षित

नोएडा के सेक्टर-3 में बनी एक गारमेंट फैक्ट्री की बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर सोमवार दोपहर में भीषण आग लग गई। आग काफी ज्यादा भीषण थी और इसमें कुछ कर्मचारियों के भी फंसे होने की सूचना फायर विभाग को दी गई थी।

2 min read
Google source verification
fire in noida garment factory

PC: IANS

गारमेंट कंपनी की बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां हाइड्रोलिक मशीन के साथ मौके पर पहुंच गईं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया और किसी के भी ऊपर फंसे होने की पुष्टि फायर विभाग ने नहीं की है। जानकारी के मुताबिक जब आग लगी थी तो आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया था।

आस पास की बिल्डिंग से भी बाहर आए लोग

इस गारमेंट फैक्ट्री की बिल्डिंग के आसपास मौजूद अन्य बिल्डिंग से लोग बाहर आ गए थे और तुरंत इसकी सूचना पुलिस और फायर विभाग को दी गई। जानकारी के मुताबिक यह आग टॉप फ्लोर पर लगी थी, जहां पर इस गारमेंट कंपनी का वॉशिंग एरिया है।

यह भी पढ़ें: पटाखा फैक्टरी में जोरदार धमाका, चार महिलाओं की दर्दनाक माैत, 9 लोग बुरी तरह जख्मी

सोलर पैनल के पास से भड़की आग

यहां पर बड़े-बड़े सोलर पैनल लगे हुए थे और प्लास्टिक की सीट रखी हुई थी, जिसकी वजह से बताया जा रहा है कि आग लग गई। गौतम बुद्ध नगर सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि थाना फेज-1 क्षेत्र का यह मामला है। बी-3 सेक्टर-3 नोएडा में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना यह भी मिली थी कि कुछ लोग छत पर फंस गए हैं। जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए फायर सर्विस यूनिट के साथ हाइड्रोलिक प्लेटफार्म को घटनास्थल पर रवाना किया गया।

यह भी पढ़ें: ‘इतनी गोली मारूंगी कि…’, पट्रोल पंप पर ‘दबंग’ महिला ने कर्मचारी पर तानी पिस्तौल, सीसीटीवी में रिकार्ड हुआ सबकुछ

उन्होंने बताया कि फायर कर्मचारी ने घटनास्थल पर जाकर देखा कि आग सीटीए अपैरल्स कंपनी के ऊपरी तल पर बने वॉशिंग एरिया में लगी थी, जिसे फायर सर्विस यूनिट ने कंपनी में लगे अग्निशमन उपकरणों व अपने फायर टेंडर की मदद से पूरी तरह से बुझा दिया।

वॉशिंग एरिया में रखे वॉशिंग मशीन जले

चीफ फायर ऑफिसर के मुताबिक आग बुझाने के बाद जब छानबीन की गई तो पता चला कि वॉशिंग एरिया टॉप फ्लोर पर बना हुआ है और यहां पर बड़े-बड़े वॉशिंग मशीन रखे हुए थे। इसके साथ यहां पर बड़े-बड़े सोलर पैनल भी लगे हुए थे, जिनके चलते नीचे पड़ी प्लास्टिक की सीट में आग लगनी शुरू हुई और देखते-देखते इसने पूरे वॉशिंग एरिया को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें कई बड़ी वॉशिंग मशीन भी जलकर राख हो गई।