
Gujarat: सौराष्ट्र में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, राजकोट में 39 नए मामले भावनगर में 19
राजकोट. सौराष्ट्र में कोरोना का लगातार कहर बढ़ता जा रहा है। बुधवार को राजकोट में 39, भावनगर में 19 राजकोट में 39, जूनागढ़ में 11, अमरेली में 7 और गिर सोमनाथ में 4 नए मामले पाए गए।
एक तरफ राजकोट शहर में एक तरफ जहां खूब बारिश हो रही है वहीं बारिश के मौसम के बीच कोरोना का कहर जारी है। बुधवार को बीते 24 घण्टे से भी कम समय में शहर में कोरोना के 39 नए मामले सामने आए।
इससे पहले मंगलवार को एक ही दिन में 40 पॉजिटिव मामले सामने आए थे जिसमें 16 सदस्य एक ही परिवार के थे।
राजकोट जिले के जसदण में एक नया मरीज सामने आया है वहीं एक महिला की भी मौत हो चुकी है। जसदण में सूरत से परिवार के साथ आए 24 वर्ष के युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इस तरह अब तक राजकोट जिले में कुल 520 मामले सामने आ चुके हैं। सौराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले राजकोट जिले में हैं।
3 की मौत
राजकोट सिविल अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक मंगलवार देर रात से लेकर बुधवार तक 3 मरीजों की मौत हो गई।
अमरेली में 7 मामले
अमरेली में 7 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए। इस तरह अब तक जिले में कुल 118 मामले सामने आ चुके हैं।
Published on:
09 Jul 2020 12:16 am
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
