17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPSC: तैयार रहें अभ्यर्थी, आरएएस मेंस रिजल्ट को मिली हरी झंडी

फुल कमीशन में हुई आरएएस मुख्य परीक्षा परिणाम पर चर्चा। तकनीकी जांच के बाद परिणाम होगा जारी।

2 min read
Google source verification
RAS mains result

RAS mains result

अजमेर.

राजस्थान लोक सेवा आयोग में आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2018 की मुख्य परीक्षा परिणाम को लेकर फुल कमीशन की बैठक हुई। इसमें वर्गवार कट ऑफ माक्र्स और अन्य पहलुओं पर चर्चा हुई। कमीशन ने सिद्धांतत: परिणाम को हरी झंडी दे दी। अब अंतिम तकनीकी जांच के बाद नतीजा जारी किया जाएगा।

READ MORE: Funeral: पंचतत्व में विलीन हुए स्वतंत्रता सेनानी बेदी, मुख्यमंत्री ने जताई संवेदना

दिसंबर 2018 में सुरज्ञान सिंह और अन्य ने प्रारंभिक परीक्षा की कट ऑफ को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इस दौरान आयोग ने हाईकोर्ट के आदेशानुसार पिछले साल 25 और 26 जून को आरएएस मुख्य परीक्षा कराई। याचिका एक साल तक लंबित रही। हाल में 30 जून को हाईकोर्ट ने आरएएस मुख्य परीक्षा-2018 का परिणाम जारी करने के आदेश जारी किए।

READ MORE: कार्यभार संभाला और निकल पड़े चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लेने

फुल कमीशन ने दी सैद्धांतिक मंजूरी
आयोग के एक्ट और नियमानुसार आरएएस एवं मुख्य परीक्षा का परिणाम निकालने से पहले फुल कमीशन की बैठक होती है। अध्यक्ष दीपक उप्रेती की सदारत में बैठक हुई। इसमें वर्गवार कट ऑफ माक्र्स, नकल प्रकरण, आरक्षण, हाईकोर्ट के आदेश और अन्य पहलुओं पर चर्चा की गई। कमीशन ने तमाम पहलुओं पर चर्चा के बाद परिणाम को सिद्धांतत: मंजूरी दी। अब अंतिम तकनीकी जांच के बाद परिणाम जारी किया जाएगा। नियमानुसार पदों के तीन गुना अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए पात्र घोषित करते हुए उत्तीर्ण किया जाएगा।

READ MORE: College Admission: बारहवीं के नतीजे के बाद होंगे प्रथम वर्ष में प्रवेश

फैक्ट फाइल....
-11 अप्रेल 2018 को विज्ञापन जारी कर 1017 पदों के लिए मांगे आवेदन
-एमबीसी को 4 प्रतिशत आरक्षण देने के बाद अब हुए 1051 पद
-आरएएस के 405 पद, अधीनस्थ सेवा के 575 पद और टीएसपी क्षेत्र के 37 पद
-3 लाख 67 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी 5 अगस्त को बैठे थे प्रारंभिक परीक्षा में
-23 अक्टूबर 2018 को घोषित किया गया था प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम
-25-26 जून 2019 को आयोजित हुई थी मुख्य परीक्षा