
RAS mains result
अजमेर.
राजस्थान लोक सेवा आयोग में आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2018 की मुख्य परीक्षा परिणाम को लेकर फुल कमीशन की बैठक हुई। इसमें वर्गवार कट ऑफ माक्र्स और अन्य पहलुओं पर चर्चा हुई। कमीशन ने सिद्धांतत: परिणाम को हरी झंडी दे दी। अब अंतिम तकनीकी जांच के बाद नतीजा जारी किया जाएगा।
दिसंबर 2018 में सुरज्ञान सिंह और अन्य ने प्रारंभिक परीक्षा की कट ऑफ को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इस दौरान आयोग ने हाईकोर्ट के आदेशानुसार पिछले साल 25 और 26 जून को आरएएस मुख्य परीक्षा कराई। याचिका एक साल तक लंबित रही। हाल में 30 जून को हाईकोर्ट ने आरएएस मुख्य परीक्षा-2018 का परिणाम जारी करने के आदेश जारी किए।
फुल कमीशन ने दी सैद्धांतिक मंजूरी
आयोग के एक्ट और नियमानुसार आरएएस एवं मुख्य परीक्षा का परिणाम निकालने से पहले फुल कमीशन की बैठक होती है। अध्यक्ष दीपक उप्रेती की सदारत में बैठक हुई। इसमें वर्गवार कट ऑफ माक्र्स, नकल प्रकरण, आरक्षण, हाईकोर्ट के आदेश और अन्य पहलुओं पर चर्चा की गई। कमीशन ने तमाम पहलुओं पर चर्चा के बाद परिणाम को सिद्धांतत: मंजूरी दी। अब अंतिम तकनीकी जांच के बाद परिणाम जारी किया जाएगा। नियमानुसार पदों के तीन गुना अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए पात्र घोषित करते हुए उत्तीर्ण किया जाएगा।
फैक्ट फाइल....
-11 अप्रेल 2018 को विज्ञापन जारी कर 1017 पदों के लिए मांगे आवेदन
-एमबीसी को 4 प्रतिशत आरक्षण देने के बाद अब हुए 1051 पद
-आरएएस के 405 पद, अधीनस्थ सेवा के 575 पद और टीएसपी क्षेत्र के 37 पद
-3 लाख 67 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी 5 अगस्त को बैठे थे प्रारंभिक परीक्षा में
-23 अक्टूबर 2018 को घोषित किया गया था प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम
-25-26 जून 2019 को आयोजित हुई थी मुख्य परीक्षा
Published on:
07 Jul 2020 07:15 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
