29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उपलब्धि: उन्नाव पुलिस को प्रदेश रैंकिंग में मिला पहला स्थान, क्या कहते हैं एसपी?

उन्नाव को प्रदेश की रैंकिंग में ऑपरेशन कनविक्शन के अंतर्गत पहला स्थान मिला है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आठ अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। देखें पूरी डिटेल-

less than 1 minute read
Google source verification

उन्नाव को ऑपरेशन कनेक्शन अभियान के अंतर्गत प्रदेश में पहला स्थान मिला है। इस महीने कल 320 अपराधियों को सजा दिलाई गई है। जिसमें 194 मामलों का निपटारा किया गया है। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अभियोजन और मॉनिटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी के साथ गुणवत्तापूर्ण विवेचना के कारण पुलिस को यह सफलता मिली है।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार की योजना: प्रत्येक ग्राम पंचायत से 25 परिवारों का होगा चयन, प्रतिवर्ष 1.25 लाख रुपए की हो जाएगी आमदनी

उत्तर प्रदेश के उन्नाव को ऑपरेशन कनविक्शन के अंतर्गत मार्च 2025 में अदालत में चल रहे मुकदमों के निस्तारण में पहला स्थान मिला है। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि ऑपरेशन कनविक्शन के अंतर्गत जिले की रैंकिंग निर्धारित की जाती है। मार्च 2025 में जिले को पहला स्थान मिला है। मार्च महीने में कुल 194 वादों का निस्तारण किया गया है। जिसमें 320 लोगों को सजा दिलाई गई है। 8 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।

34 को मिली 10 वर्ष से अधिक की सजा

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 34 अपराधियों को 10 वर्ष से अधिक की सजा दिलाई गई है। 278 अपराधियों को 10 वर्ष से काम की सजा हुई है। वादों का निस्तारण और जो सजा कराई गई है। उनमें उन्नाव जिले को प्रदेश में पहला स्थान मिला है। ऑपरेशन कनविक्शन के अंतर्गत हर महीने जिले की रैंकिंग निर्धारित की जाती है।