
Amazing fraud, exchange paper notes in real notes उन्नाव में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में पैसा जमा करने आई महिला टप्पेबाजों का शिकार हो गई। टप्पेबाजों ने महिला को कागज के नोट देकर असली नोट ले लिए और नौ दो ग्यारह हो गए महिला को जब तक होश आया तब तक काफी देर हो चुकी थी थाना में तहरीर देकर महिला ने अपनी आप बीती सुने पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर डीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया अभी तो की गिरफ्तारी के लिए बीती रात पुलिस चेकिंग अभियान चल रही थी इसी दौरान सेंट्रो कर से आ रहे लोगों को रुकने का पुलिस ने इशारा किया लेकिन कर से फायरिंग शुरू हो गई जवाबी कार्यवाही में कार्रवाई में दो को गोली लगी कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया क्षेत्राधिकार हसनगंज ने बताया कि टप्पेबाजी की रकम भी बरामद की गई है। जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बीते 25 जून को एक महिला सौरव स्थित है एसबीआई बैंक में 20-21000 जमा करने के लिए आई थी इसी बीच मौके पर बाज पहुंच गए बातों में उलझा कर महिला के ₹21000 ले लिए और उन्हें कागज के नकली नोट दे दिए। जब तक महिला को इस बात की जानकारी हुई टैप बाद आंखों से ओझल हो चुके थे सोम उठाने में तहरीर देकर महिला ने मुकदमा दर्ज कराया।
बीती रात एसओजी, सर्विलांस और सोहरामऊ थाना पुलिस ने मोहारी-पुरवा मार्ग पर चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान दिल्ली नंबर की सेंट्रो कार निकली। जिसे पुलिस में रुकने का इशारा किया तो कार से गोली चलने लगी। क्षेत्राधिकारी हसनगंज संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो कार सवारों को गोली लगी। कुल पांच को गिरफ्तार किया गया है।
संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान कबूल किया कि सोहरामऊ थाना क्षेत्र के एसबीआई शाखा के सामने उन्होंने महिला के साथ टप्पे बाजी की घटना की है। जिनके पास से टप्पेबाजी की रकम 17600 रुपए भी बरामद की गई है। जिनके पास से अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है। घायलों को सीएचसी नवाबगंज में भर्ती कराया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में विजय पुत्र रामराज निवासी छत्तेपुर सरैनी आजमगढ़. लालमन पुत्र अक्षयलाल निवासी फदगुदिया थाना फूलपुर आजमगढ़ घायल हुए है। जबकि निरंजन पुत्र राजेन्द्र निवासी घागरा थाना बरबडी जिला बेगूसराय बिहार, विमल पुत्र अच्छेलाल निवासी फदगुदिया थाना फूलपुर आजमगढ़, किशनलाल पुत्र सूरजभान निवासी जंगलीपुर थाना सराय ख्वाजा जौनपुर को गिरफ्तार किया गया है।
Published on:
28 Jun 2025 09:07 am
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
