
फोटो सोर्स- पत्रिका
Aunt and nephew fell in love उन्नाव में मामी और भांजे की आंखें एक दूसरे से चार हुई। फिर क्या था? मामी को लेकर आधी उम्र का भांजा फूर्र हो गया। पति बच्चों को लेकर दर-दर की ठोकरे खा रहा है। जिसके 6 बच्चे हैं। मां के जाने के बाद सभी बच्चे परेशान हैं। पति पुलिस अधीक्षक की चौखट पर शिकायती पत्र देकर पत्नी के वापसी की गुहार लगाई है। अपने शिकायती पत्र में उन्होंने बताया कि पत्नी उसकी बेटी के जेवर भी और नगदी भी अपने साथ ले गई। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से कोतवाली को घटना की जानकारी दी गई और कार्रवाई करने को कहा गया। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र के उम्मीद के शहर के रहने वाले हसीन ने पुलिस अधीक्षक को कार्यालय को शिकायती पत्र दिया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि बीते 4 मई को दोपहर में उसकी पत्नी शहजादी को उनका भांजा छोटू बहला-फुसलाकर भाग ले गया। जो कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र अंतर्गत विदुर माता प्रसाद बिल्डिंग के पास रहता है। हसीन गाड़ियों की चेचिस चलता है। जिससे कि परिवार का भरण पोषण होता है।
हसीन ने बताया कि शहजादी अपने साथ घर में रखे जेवर भी ले गई है। उनकी शादीशुदा बेटी के जेवर और 20 हजार नगदी भी ले गई। अपने शिकायती पत्र में हसीन ने पत्नी को खोज निकालने की मांग की है। पुलिस अधीक्षक के नाम संबोधित शिकायती पत्र एसपी कार्यालय देकर कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सदर कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी गई और कार्रवाई करने को कहा गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से हसीन को न्याय का भरोसा दिलाया गया है।
Updated on:
22 May 2025 06:20 pm
Published on:
22 May 2025 06:14 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
