
Bangladeshi Hindus atrocities बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ संघर्ष करने के लिए बांग्लादेश हिंदू रक्षा संघर्ष समिति का गठन किया गया है। समिति की बैठक में आज निर्णय लिया गया कि महिलाओं, बच्चों संतों पर हो रहे अत्याचार को यदि रोक नहीं गया तो समिति उग्र प्रदर्शन करेगी। आगामी 3 दिसंबर को आक्रोश यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया। जो रामलीला ग्राउंड से निकलेगी और निराला प्रेक्षागृह में समाप्त होगा। जिलाधिकारी को अपनी मांगों का ज्ञापन समिति की तरफ से दिया जाएगा। स्थानीय प्राइवेट स्कूल में बैठक आयोजित की गई थी।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बैठक में धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में महिलाओं, बच्चों पर अमानवीय अत्याचार हो रहा है। शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे सन्यासी चिन्मय दास सहित लाखों हिंदुओं पर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए हैं। बांग्लादेशी शासन सत्ता तंत्र हिंदुओं सहित सभी अल्पसंख्यकों के दामन पर आमादा है। दुर्भाग्य है कि विश्व का कोई भी देश बांग्लादेशी हिंदुओं के पक्ष में जोरदारी से आवाज नहीं उठा रहा है।
उन्होंने बताया कि समिति की तरफ से आगामी 3 दिसंबर मंगलवार को पूरे देश में एक साथ हिंदू समाज एकत्रित होकर विराट प्रदर्शन करेगा। उन्नाव में रामलीला ग्राउंड से आक्रोश यात्रा निकलेगी। जिसमें बांग्लादेशी हिंदुओं की आवाज को उठाया जाएगा। देश दुनिया के माध्यम से बांग्लादेश के हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को तत्काल रुक जाने की मांग की जाएगी। इसके बाद भी यदि बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार को नहीं रोका गया तो समिति की तरफ से उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में सुरेश पांडे, चंद्रप्रकाश गुप्ता, रघुवंश मणि त्रिवेदी, डॉक्टर एसपी सिंह, सीतेश सिंह आदि मौजूद थे।
Published on:
01 Dec 2024 06:05 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
