27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उन्नाव: क्षेत्राधिकारी के कार्य क्षेत्र में बड़ा बदलाव, पुरवा, बांगरमऊ, सदर को मिला नया क्षेत्राधिकारी

उन्नाव में क्षेत्राधिकारी के कार्य क्षेत्र में बड़ा बदलाव किया गया है। पुरवा, बांगरमऊ और नगर क्षेत्राधिकारी की नई तैनाती की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
उन्नाव: क्षेत्राधिकारी के कार्य क्षेत्र में बड़ा बदलाव, पुरवा, बांगरमऊ, सदर को मिला नया क्षेत्राधिकारी

उन्नाव: क्षेत्राधिकारी के कार्य क्षेत्र में बड़ा बदलाव, पुरवा, बांगरमऊ, सदर को मिला नया क्षेत्राधिकारी

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बड़ा बदलाव किया गया है। सोनम सिंह को पुरवा का क्षेत्राधिकारी बनाया गया है। इसके अतिरिक्त बांगरमऊ, क्षेत्राधिकारी नगर के कार्य क्षेत्र में भी बदलाव किया गया है। क्षेत्राधिकारी नगर आशुतोष कुमार का स्थानांतरण कानपुर हो गया है। जबकि पुरवा क्षेत्राधिकारी दीपक कुमार सिंह को पुलिस लाइन से संबंद्ध कर दिया गया है। जिनके ऊपर स्थानीय लोगों ने गंभीर आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया था। ‌

यह भी पढ़ें: हिट एंड रन कानून‌ के खिलाफ रोडवेज बस का चक्का जाम, प्राइवेट बस भी हड़ताल पर

नवागत अरविंद कुमार को क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ बनाया गया है। जिनके अंतर्गत बांगरमऊ के अतिरिक्त आसीवन, बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र आता है। इसके अतिरिक्त क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ विजय आनंद को क्षेत्राधिकारी नगर के रूप में लाया गया है। इनके पास यातायात, साइबर क्राइम की भी जिम्मेदारी रहेगी। क्षेत्राधिकारी नगर के अंतर्गत सदर कोतवाली, गंगा घाट, दही थाना और महिला थाना आते हैं। इसके अतिरिक्त यातायात, स्वाट और सर्विलांस की भी जिम्मेदारी विजय आनंद के पास है।‌

पुरवा को भी मिला नया क्षेत्राधिकारी

क्षेत्राधिकारी कार्यालय से सोनम सिंह को पूर्व क्षेत्राधिकारी के रूप में तैनात किया गया है। जिसके अंतर्गत पुरवा के अतिरिक्त मौरावां और असोहा थाना आता है। इसके पहले क्षेत्राधिकारी पुरवा पर गंभीर आरोप लगाया गया था। कोतवाली क्षेत्र के भूलेमउ निवासी श्री चंद ने एसपी ऑफिस में आत्मदाह का प्रयास किया था। जिसकी उपचार के दौरान लखनऊ में मौत हो गई थी। आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया। इसके बाद क्षेत्राधिकारी पुरवा को पुलिस ऑफिस से संबंद्ध कर दिया गया। घटना की जांच पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ जॉन लखनऊ तरुण गाबा कर रहे हैं।