
Direct recruitment 60244 constable civil police posts: Medical test done tomorrow उन्नाव में आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती 2023 के सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण टेस्ट आगामी 22 अप्रैल को होना है। जिसको लेकर पुलिस लाइन मैदान में विशेष तैयारी की गई है। अपर पुलिस अधीक्षक ने आज सोमवार को रिजर्व पुलिस लाइन एरिया का निरीक्षण किया। की गई तैयारी के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती 2023 का आगामी 22 अप्रैल मंगलवार को मेडिकल परीक्षण टेस्ट होना है। यह टेस्ट रिजर्व पुलिस लाइन में होगा। इसके लिए विशेष तैयारी की गई है। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अखिलेश सिंह ने सफल अभ्यर्थियों के मेडिकल परीक्षण टेस्ट के लिए की गई तैयारी के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की और मौके का निरीक्षण किया। इस मौके पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी सफीपुर मधुपनाथ मिश्रा भी मौजूद थे। उन्हें जनपदीय भर्ती बोर्ड का नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन अब्दुल रशीद भी मौजूद थे।
Published on:
21 Apr 2025 08:40 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
