
job with interview उन्नाव में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सिक्योरिटी गार्ड की बंपर भर्ती की जाएगी। जिला सेवायोजन अधिकारी ने यह जानकारी दी है। रोजगार मेला 7 फरवरी से 28 फरवरी के बीच जिले के 15 विकास खंडों में आयोजित की जाएगी। जिसमें न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 45 वर्ष रखी गई है। अभ्यर्थियों को रोजगार मेले में भाग लेने के लिए अपने साथ हाईस्कूल का अंकपत्र, एक फोटो, आधार कार्ड की फोटोकॉपी लाना आवश्यक है। मेले में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं लगेगा।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव के जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया है कि यह रोजगार मेला एसआईएस सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ आयोजित कर रहा है। जिसमें सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती होगी। अभ्यर्थी की न्यूनतम लंबाई 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए। वजन 52 किलोग्राम होना आवश्यक है।
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि 7 फरवरी को असोहा से रोजगार मेले की शुरुआत होगी। नवाबगंज में 8 फरवरी को, मियागंज में 10 फरवरी को, सफीपुर में 11 फरवरी को, फतेहपुर-84 में 12 फरवरी को, बांगरमऊ में 13 फरवरी को, गंजमुरादाबाद में 14 फरवरी को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त औरास में 17 फरवरी को, हसनगंज में 18 फरवरी को, 20 बीघापुर में फरवरी को, सिकंदरपुर करण में 21 फरवरी को, बिछिया में 22 फरवरी को, पुरवा में 24 फरवरी को, हिलौली में 25 फरवरी को, सुमेरपुर में 27 फरवरी को, सिकंदरपुर सरोसी में 28 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। यह रोजगार मेला उपरोक्त विकास खण्डों के कार्यालयों में आयोजित होगा।
Published on:
05 Feb 2025 08:26 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
