23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उन्नाव: 7 से 28 फरवरी के बीच रोजगार मेले का आयोजन, सभी 16 विकास खंडों में होगी बंपर भर्ती

Job with interview उन्नाव में सिक्योरिटी गार्ड की बंपर भर्ती की जा रही है। इसके लिए सभी 16 विकास खंडों अभियान चलाया जाएगा। जिला सेवायोजन अधिकारी ने यह जानकारी दी है। सिक्योरिटी गार्ड की योग्यता, फिजिकल फिटनेस और तारीख के विषय में जानकारी प्राप्त करें।

less than 1 minute read
Google source verification
रोजगार मेले का आयोजन

job with interview उन्नाव में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सिक्योरिटी गार्ड की बंपर भर्ती की जाएगी। जिला सेवायोजन अधिकारी ने यह जानकारी दी है। रोजगार मेला 7 फरवरी से 28 फरवरी के बीच जिले के 15 विकास खंडों में आयोजित की जाएगी। जिसमें न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 45 वर्ष रखी गई है। अभ्यर्थियों को रोजगार मेले में भाग लेने के लिए अपने साथ हाईस्कूल का अंकपत्र, एक फोटो, आधार कार्ड की फोटोकॉपी लाना आवश्यक है। मेले में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं लगेगा।

यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर स्कूल, कॉलेज, बैंक, कार्यालय में अवकाश, संत रविदास जयंती पर इन स्कूलों में छुट्टी

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया है कि यह रोजगार मेला एसआईएस सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ आयोजित कर रहा है। जिसमें सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती होगी। अभ्यर्थी की न्यूनतम लंबाई 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए। वजन 52 किलोग्राम होना आवश्यक है। ‌

जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया

जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि 7 फरवरी को असोहा से रोजगार मेले की शुरुआत होगी। नवाबगंज में 8 फरवरी को, मियागंज में 10 फरवरी को, सफीपुर में 11 फरवरी को, फतेहपुर-84 में 12 फरवरी को, बांगरमऊ में 13 फरवरी को,  गंजमुरादाबाद में 14 फरवरी को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। 

17 से 28 फरवरी के बीच यहां होगी भर्ती

इसके अतिरिक्त औरास में 17 फरवरी को, हसनगंज में 18 फरवरी को, 20 बीघापुर में फरवरी को, सिकंदरपुर करण में 21 फरवरी को, बिछिया में 22 फरवरी को, पुरवा में 24 फरवरी को, हिलौली में 25 फरवरी को, सुमेरपुर में 27 फरवरी को, सिकंदरपुर सरोसी में 28 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। यह रोजगार मेला  उपरोक्त विकास खण्डों  के कार्यालयों में आयोजित होगा।