
चार भाई बहनों की मौत: करंट से नहीं, पिता ने सल्फास टैबलेट से किया बेहोश, फिर दबाया गला
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में उत्तर प्रदेश के उन्नाव में चार भाई बहनों की मौत करंट लगने से नहीं हुई थी बल्कि पिता ने अपने हाथों से उन्हें मारा था वायरल वीडियो कर ने स्वीकार किया कि सल्फास की टिकिया की तेज जाग से सभी बच्चे बेहोश हो गए थे छोटी बेटी जाग से ही मर गई थी जबकि अन्य तीन को उसने अपने हाथों से दबाकर मार दिया पिता के कबूल नाम के बाद बच्चों की मौत को लेकर हो रही चर्चा पर विराम लग गया इसके पूर्व मौत का कारण करंट लगने से बताया गया था।
बीते 19 नवंबर को बारासगवर थाना क्षेत्र के लाल मन खेड़ा गांव में चार भाई बहनों की मौत हो गई थी। शुरुआती दौर में मौत का कारण करंट लगा बताया गया था। लेकिन पोस्टमार्टम के दौरान पेट से तेज गंध आने के बाद डॉक्टर पोस्टमार्टम करने से पीछे हट गए। इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दी गई।
डॉक्टर के पैनल ने किया पोस्टमार्टम
मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने सीएमओ डॉक्टर सत्य प्रकाश से डॉक्टर का एक पैनल बनाने को कहा। वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ बच्चों का पोस्टमार्टम हुआ। मौत का कारण स्पष्ट न होने पर विसरा प्रिजर्व कर दिया गया। जिसे जांच के लिए फॉरेंसिक लैब लखनऊ भेजा गया है।
वायरल वीडियो पिता ने बताया
इधर पिता का वायरल वीडियो सामने आने के बाद मौत पर उठ रहे सवाल पर विराम लग गया। पिता ने कहा बिजली के करंट से मौत नहीं हुई है। उनकी मौत का कारण हम है, पता नहीं क्यों उसके दिमाग में यह आ गया कि बच्चों को मारना है।
क्या कहती है शिवदेवी
मां शिव देवी ने बताया कि अपने बच्चों को दूसरी औरत के चक्कर में मारा है। दूसरी औरत जितना कहती है। उतना करता है। इस संबंध में उन्होंने थाना में तहरीर दी। पुलिस कतली बाप को ले गई है। दूसरी दूसरी औरत कहती थी अपनी पत्नी और बच्चों को मार दो मैं घर आ जाऊंगी। पति कहता है दूसरी औरत को कुछ न करो।
एसपी, एएसपी, थानाध्यक्ष ने बताया
इस संबंध में एसपी और एएसपी से बातचीत करने का प्रयास किया गया। लेकिन फोन पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका। बारासगवर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस तरह के वायरल वीडियो आया करते हैं और फोन कट गया। दुबारा मिलाने पर ड्राइवर में मोबाइल उठाया। बोला इसी मामले में मुख्यालय बुलाया गया है। सभी दस्तावेज और मोबाइल साथ लेकर जा रहे हैं।
Published on:
25 Nov 2023 05:49 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
