21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उन्नाव में गंगा का जलस्तर बढ़ने से कटरी क्षेत्र के लोगों की नींद उड़ी, बैराज से भी छोड़ा जा रहा पानी

उन्नाव में गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। इसके अतिरिक्त गंगा बैराज, नरौरा हरिद्वार से छोड़ा जा रहा है। इसका भी असर देखने को मिल रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
गंगा का जलस्तर बड़ा (फोटो सोर्स- वीडियो ग्रैब)

फोटो सोर्स- वीडियो ग्रैब)

पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। इधर गंगा का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। उन्नाव में गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु से 2.06 मीटर दूर है।‌ लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण खतरा बना हुआ है। कानपुर में आज 43.8 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। बाढ़ कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 8 बजे उन्नाव के शुक्लागंज में गंगा का जलस्तर 110.940 मी पर है। शुक्लागंज में चेतावनी बिंदु 113 मीटर है और खतरे का निशान 114 मीटर पर रखा गया है। वहीं दूसरी तरफ हरिद्वार और नरौरा बैराज से भी पानी छोड़ा जा रहा है। हरिद्वार बैराज से 84300 क्यूसेक पानी और नरौरा बैराज से 80447 क्यूसेक पानी छोड़ गया् ।

चेतावनी बिंदु से करीब 2 मीटर नीचे

केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा का जलस्तर में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। बीते शुक्रवार को गंगा का जलस्तर एक जसोलाव 550 मी था। जो शनिवार को बढ़ाकर 110.640 हो गया। इसके बाद एक बार फिर गंगा का जलस्तर में कमी आई। दोपहर तक 110. 620 और शाम 6 बजे घटकर 110.600 हो गया। लगातार हो रही बारिश का असर गंगा के जलस्तर पर भी पड़ा। रविवार को गंगा का जलस्तर बढ़कर 110.670 मी पहुंच गया। स्थानीय स्तर पर लगातार बारिश हो रही है। अलग-अलग बैराजों से छोड़े जा रहे पानी के कारण भी जलस्तर बढ़ रहा है।

जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर

गंगा के जलस्तर में उतार-चढ़ाव को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क है। ग्राम प्रहरी समितियां को अलर्ट कर दिया गया है। प्रधान और चौकीदार को भी निर्देश दिए गए हैं कि लगातार गंगा के जल स्तर पर निगरानी बनाए रखें। आपदा प्रबंधन विभाग को भी तैयार रखा गया है। जिला प्रशासन लोगों से अपील की है कि वह सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। ‌